कंप्यूटर में हिंदी में कैसे लिखें - How to Type Hindi in Computer
अक्टूबर 08, 2020
1
Hindi Typing in Computer - कोई भी जब नया Computer या Laptop लेता हैं तो उसे ये नहीं पता होता हैं की Computer या Laptop में Hindi में कैसे Type किया जाता हैं। और आज जो हम आप को तरीका बताने जा रहे हैं इससे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी में टाइप कर सकते हैं। बहुत से लोग Internet पर Search करते हैं। How to Type Hindi in Computer or Laptop पर उन्हें पता नहीं चल पता हैं की कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी में कैसे टाइप किया जाता हैं।
आप Computer या Laptop में 3 तरीके से Hindi में Type कर सकते हैं?
- Kruti Dev Font
- Google Input Tools Extension
- Google Input Tools Software
Kruti Dev Font
अगर आप को Hindi Typing आता हैं तो आप Kruti Dev Font को अपने Computer में Install करके Hindi टाइपिंग आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए Kruti Dev Font आप के System में Install रहना चाहिए। Kruti Dev Font से अगर आप हिंदी टाइपिंग करेंगे तो आप कंप्यूटर के कुछ ही प्रोग्राम में हिंदी में टाइप कर सकते हैं।Google Input Tools Extension
अगर आप Google Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Chrome Browser में Google Input Tools Extension को Install करके आप अपने Chrome Browser में Hindi में Type कर सकते हैं। लेकिन Google Input Tools Extension के माध्यम से आप सिर्फ Chrome Browser में ही Hindi में Type कर पाएंगे। लेकिन अगर आप इस टूल का Software अपने Computer या Laptop में Install करते हैं तो आप पुरे System में कही पर भी हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे।इसे भी पढ़े - Computer A to Z Shortcut Keys in Hindi
Google Input Tools Extension कैसे डाउनलोड करे?
अगर आप Google Chrome Browser का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे आप को Google Input Tools Extension अपने Browser में add करना होगा।
- सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
- और यहां आप को Search करना होगा Google Input Tools. तो ये Extension सबसे उपर आ जाएगा।
- फिर आप Google Input Tools पर क्लिक करेंगे।
- और आप को एक ऑप्शन मिलेगा Add To Chrome उस पर आप को क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते हैं ये Extension आप के Browser में Add हो जाएगा।
इसे भी पढ़े - कंप्यूटर में इनपुट और आउटपुट क्या होते हैं?
- फिर आप के Browser में इस Extension का Icon सबसे उपर राइट साइड में दिख जाएगा। आप को उस पर क्लिक करना होगा।
- और फिर Extension Options पर आप को क्लिक करना होगा। और यहां पर आप को Hindi को Right Side में Add करना होगा।
- सभी सेटिंग्स करने के बाद आप CTRL+R Key को प्रेस करेंगे तो Hindi Typing के लिए Google Input Tools Extension Activate जो जाएगा। और आप English में Type करेंगे और आउटपुट आप को Hindi में मिलेगा।
Google Input Tools Software
Computer या Laptop में Hindi Type करने के लिए आप Google Input Tools Software का इस्तेमाल कर सकते हैं। Google Input Tools Software, Google का ऐसा Program हैं। जिसके इस्तेमाल से आप अपने पुरे Computer या Laptop में कहीं पर भी हिंदी में Type कर सकते हैं। इसके लिए आप को अपने System में Google Input Tools Software को Install करना होगा। Google Input Tools Software को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़े - Top 5 Free Software Downloading Sites?
Tags
computer pe hindi writing kaise kaire
जवाब देंहटाएं