Check Your IGNOU Grade Card Status - TechGuideNaveen.Com
नवंबर 19, 2022
0
What is IGNOU Grade Card - इग्नू ग्रेड कार्ड को छात्र का मार्कशीट माना जाता हैं। जिसमे छात्र अपनी असाइनमेंट/ थ्योरी एग्जाम/ प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट इत्यादी का मार्क्स चेक कर सकते हैं। IGNOU Grade Card को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
![]() |
IGNOU Grade Card Status |
टर्म एंड रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद, ग्रेड कार्ड ऑनलाइन में अंक / ग्रेड को प्रतिबिंबित करने में कुछ दिन / सप्ताह लग सकते हैं। अब एक दिन इग्नू पूरे कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद मुद्रित ग्रेड कार्ड / मार्कशीट भेजता है। हाल ही में इग्नू ने ग्रेड कार्ड के प्रारूप में बदलाव किया है और "A++ Certification of NAAC" का प्रतीक जोड़ा है।
IGNOU GRADE CARD NEW FORMAT
![]() |
IGNOU Grade Card |
How to Check IGNOU Grade Card Status
1) पहले आपको दिए गए Grade Card के लिंक पर क्लिक करना होगा।
2) फिर आपको अपने प्रोग्राम का केटेगरी सेलेक्ट करना होगा।
3) फिर आपको 9 या 10 अंकों का एनरोलमेंट डालना होगा।
4) फिर आपको प्रोग्राम कोड सेलेक्ट करना होगा।
5) सर्च पर क्लिक करने के बाद आपका Grade Card ओपन हो जाएगा।
IGNOU GRADE CARD STATUS
Grade Card में आप अपने Assignment, Theory Exam, Project, Field Work, Dissertation, Practical इत्यादि का Marks चेक कर सकते हैं।
Check Your Grade Card - (Click Here)
Grade Card में आप ये भी चेक कर सकते है की आप कौन से सब्जेक्ट में Pass हैं और कौन से सब्जेक्ट में Fail हैं। ग्रेड कार्ड को ओपन करने के लिए आप उपर दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अपना Grade Card ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
Tags