IGNOU Re-evaluation :- इस पोस्ट में आप IGNOU के Re-evaluation System और Photocopy of Answer Script System के बार में जानेंगे। IGNOU में Re-evaluation क्यों होते हैं और इसका जरूरत क्यों पड़ता हैं। और साथ ही में IGNOU में Photocopy of Answer Script क्या हैं और इसका जरूरत क्यों पड़ता हैं।
Introduction IGNOU Re-evaluation?
आप IGNOU के किसी भी Session में Exam देते हैं और Exam देंने के बाद आप Exam में 2-3 नंबर की वजह से पास नहीं हो पाते हैं तो आप ऐसे में revaluation के लिए Online Apply कर सकते हैं। तो ऐसे में आप के Answer Sheet को दोबारा से चेक किया जाएगा। आसान से शब्दो में आप अपने Answer Sheet को दोबारा से Check करवा सकते हैं।
या फिर आप को ऐसा लगता हैं की आप Exam में जितना लिख कर आए हैं और आप को उतने अच्छे नंबर नहीं दिए गए हैं तो आप revaluation के लिए Online Apply कर सकते हैं। पर आप को Re-evaluation के लिए तभी अप्लाई करना चाहिए जब आप को लगे की वास्तव में आप को जितने नंबर मिलने थे उतने नंबर नहीं मिले हैं तो आप Re-evaluation के लिए apply कर सकते हैं। Online Apply करने के लिए आप को इस वेबसाइट
https://onlinerr.ignou.ac.in/reevaluation/ पर जाना होगा।
Rules and Regulation for Re-evaluation of Answer Scripts
- अगर आप Re-evaluation के लिए Apply करेंगे तो आप को Per Subject का 750 रुपये देना होगा।
- जब आप के Exam का Result Declare किया जाता हैं तो उसके 30 दिन के भीतर तक आप evaluation के लिए apply कर सकते हैं। जैसे की :- आप के Exam का Result 30 सितम्बर को आया हैं तो आप 30 अक्टूबर तक Re-evaluation के लिए Apply कर सकते हैं।
- आप के Exam का Result उस दिन से गिना जाएगा जिस दिन आप के Exam का Result IGNOU के Website पर अपडेट किया जाएगा।
- अभी आप के Grade में जो भी Marks हैं अगर Re-evaluation के बाद दो अंको का बढ़ोतरी होता हैं तो आप के Re-evaluation के marks को Grade Card में Add किया जाएगा। जैसे की :- Grade Card में 33 नंबर था तो उसे 35 कर दिया जाएगा।
- आप के Re-evaluation का Result IGNOU के website पर जारी किया जाएगा।(http://ignou.ac.in/)
- अगर किसी Student को Final Grade Card जारी किया जा चूका हैं और Re-evaluation के बाद अगर Student के Marks में बढ़ोतरी होता हैं तो Student के Grade Card में संशोधन किया जाएगा।
- आप जिस दिन Answer Sheet Re-Checking के लिए Apply करेंगे उसके 30 दिनों के अन्दर आप का Re-evaluation का Result IGNOU के website पर अपडेट कर दिया जाएगा।
- Re-evaluation के लिए Apply आप सिर्फ Theory Exam के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा Practical Examination, Lab Course, Assignment, Project, Workshop, Semina, Extended Campus Programme, Intership, Dissertation, Viva-voce, Teaching Practice, etc. के लिए आप Re-evaluation के लिए Apply नहीं कर सकते हैं।
Introduction Photocopy of Answer Script?
Exam देने के बाद अगर आप को ये पता करना हो की आप को कौन से Question के Answer में कितने Marks दिए गए हैं तो आप अपने Answer Sheet को by Post अपने घर पर मंगवा कर ये देख सकते हैं। इसके लिए आप को Photocopy of Answer Script के लिए Online Apply करना होगा। कई बार ये by Post आप के घर पर भेज दिया जाता हैं तो कई बार ये ईमेल के माध्यम से आप के Register ईमेल ID पर Send कर दिया जाता हैं।
Rules and Regulation for Obtaining Photocopy of Answer Scripts
- अगर आप Photocopy of Answer Script के लिए Online Apply करेंगे तो आप को Per Subject का 100 रुपये देना होगा।
- जब आप के Exam का Result Declare किया जाता हैं तो उसके 45 दिनों के भीतर आप Photocopy of Answer Script के लिए Online Apply कर सकते हैं।
- आप के Exam का Result उस दिन से गिना जाएगा जिस दिन आप के Exam का Result IGNOU के Website पर अपडेट किया जाएगा।
- अगर आप यह पाते हैं की आप के किसी Question का Answer चेक नहीं किया गया हैं या Number totaling में कोई Problem हैं तो आप उसे नोट कर सकते हैं और 15 दिनों के अंदर आप Photocopy of Answer Script को अपने Regional Centre पर जमा करवा सकते हैं। तो आप के प्रॉब्लम को सही कर दिया जाएगा।
- और आप चाहे तो Photocopy of Answer Script और Re-evaluation दोनों के लिए एक साथ भी Online Apply कर सकते हैं।
- और Re-evaluation के last date को Extend नहीं किया जाता हैं।
- जब आप Photocopy of Answer Script के लिए online apply करेंगे तो आप का जो ID CARD हैं उसे Scan करके upload करना होगा।