विशिष्ट पोस्ट

Header ads

IGNOU Master of Commerce (MCOM) - IGNOU MCOM Course Details

IGNOU MCOM Admission :- अगर आप IGNOU में Master of Commerce में Admission लिए हैं या New Admission लेने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप को MCOM Programme के बारे में सभी जानकरी अच्छे से पता होना चाहिए। और इस पोस्ट में आप IGNOU के Master of Commerce (MCOM) Programme के बारे में सभी जानकारी जानेंगे। 

IGNOU Master of Commerce

IGNOU MCOM Admission Session?

IGNOU में Admission दो Session में होते हैं। एक तो January Session में और दूसरा July Session में अगर आप इग्नू के Master of Commerce (MCOM) में Admission लेना चाहते हैं तो आप January Session या July Session दोनों में से किसी भी Session में Online और Offline Admission ले सकते हैं। अगर आप MCOM में Online Admission लेना चाहते हैं तो आप को इस Website https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाना होगा। और अगर आप Offline Admission लेना चाहते हैं तो आप IGNOU के किसी भी Regional Centre से Offline Admission ले सकते हैं। अगर आप Master of Commerce (MCOM) में Admission लेना चाहते हैं तो आप की Eligibility किसी भी विषय से Graduates Complete होनी चाहिए।

इसे भी जाने :- IGNOU University All Details?

IGNOU MCOM Programme Duration?

अगर आप Master of Commerce (MCOM) में Admission लेना चाहते हैं तो इस Programme का Minimum Duration 2 Year हैं और Maximum Duration 5 Year का हैं। यानि ये Program दो साल का हैं अगर आप इस प्रोग्राम को दो साल में नहीं कर पाते हैं तो आप को ये Programme को Complete करने के लिए पांच साल तक का समय दिया जाएगा। 

IGNOU MCOM Exam Date?

जब आप Master of Commerce (MCOM) में Admission लेंगे तो आप को ये भी पता होना चाहिए की आप का Exam कब होगा। यानि का IGNOU में MCOM के Exam कब होते हैं। IGNOU में Exam दो Session में होते हैं एक तो June Session में और दूसरा December Session में अगर आप एडमिशन लेंगे तो आप को कौन से Session में Exam देना होगा इसको आप Example सेसमझिये। 

इसे भी जाने :- IGNOU Passing Marks Exam & Assignment?
  1. अगर आप का Admission July Session 2020 में होता हैं तो आप का Exam June 2021 में होगा। 
  2. और अगर आप का Admission January Session 2021 में होता हैं तो आप का Exam December 2021 में होगा। यानि की आप का Exam Year Wise होगा। 

IGNOU MCOM Assignment?

Admission लेने के बाद आप के पास जितने भी subject होते हैं सभी का आप को Assignment भी बनाना होता हैं। सबसे आप को Assignment बनाने के लिए Assignment का Question Paper Download करना होगा। Assignment का Question Paper आप इग्नू के Official Website से कर सकते हैं। Assignment का Question Paper Download करने के लिए यहां क्लिक करें। 


बाकी आप Assignment कैसे बना सकते हैं Assignment बनाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना होता हैं ज़्यादा जानकारी के लिए आप उपर दिया गया यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं। 

IGNOU MCOM Subject?

Admission लेने के बाद आप का 1st Year और 2nd Year में क्या Subject रहेगा और कौन-सा Subject कितने Credit का रहेगा ये भी आप को अच्छे से पता होगा चाहिए। 

First Year Course Subjects?
  1. IBO-1 International Business Environment
  2. IBO-2 International Marketing Management
  3. IBO-3 India's Foreign Trade
  4. IBO-4 Export Import Procedures and Documentation
  5. IBO-5 International Marketing Logistics
  6. IBO-6 International Business Finance
Second Year Course Subjects?
  1. MCO-1 Organisation Theory and Behaviour
  2. MCO-03 Research Methodology and Statistical Analysis
  3. MCO-04 Business Environment
  4. MCO-05 Accounting for Managerial Decisions
  5. MCO-06 Marketing Management
  6. MCO-07 Financial Management

MCOM के सभी Subject 6-6 Credit हैं। और अगर आप IGNOU के Credit System के बारे में Detail में जानकारी चाहते हैं तो आप उपर दिया गया यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं वीडियो में IGNOU के Credit System के बारे में सभी जानकारी दिया गया हैं। 

इसे भी जाने :- IGNOU Assignment कैसे बनाये?

IGNOU MCOM Re-Registration?

Master of Commerce में Admission लेने के बाद आप का 1st Year Complete होने के बाद आप को 2nd Year के लिए Re-Registration भी करवाना होगा। Re-Registration आप को करवाना कब होगा ये भी आप को अच्छे से पता होना चाहिए। इसको आप Example से समझिये :-
  • अगर आप का Admission July Session 2020 में हुआ हैं तो आप को Re-Registration एक साल बाद यानि की July Session 2021 में करवाना होगा। 
  • और अगर आप का Admission January Session 2021 में होगा। तो आप को Re-Registration एक साल बाद यानि की January Session 2022 में करवाना होगा। 

IGNOU MCOM Study Material?

IGNOU में Admission लेने के बाद आप को पढ़ाई करने के लिए बुक्स भी चाहिए होंगे। तो आप Digital Study Material को IGNOU के eGyanKosh से PDF Format में Download कर सकते हैं।Master of Commerce (MCOM) का Digital Study Material Download करने के लिए यहां क्लिक करें। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads