IGNOU Passing Marks - अगर आप IGNOU के Student हैं तो आप के दिमांग में एक प्रश्न जरूर आया होगा की Exam और Assignment में Pass होने के लिए कितने Marks लाने होंगे। और इस पोस्ट में आप जानेंगे IGNOU Passing Marks के बारे में? इस पोस्ट में Bachelor's Degree, Master's Degree, Diploma और Certificate सभी प्रोग्राम का Passing Marks के बारे में बताया गया हैं।
What is Passing Marks in IGNOU |
What is Passing Marks in IGNOU
Note - सभी छात्रों को कुछ जरुरी चीजों के बारे में पता होना चाहिए। आप को असाइनमेंट और एग्जाम दोनों में ही अलग-अलग पास होना जरुरी होता हैं। ऐसा नहीं हैं की केवल आप को Assignment या Theory Exam में पास होना होता हैं। आप को Theory Exam और Assignment दोनों में ही अलग-अलग Passing Marks लाना जरुरी होता हैं।
IGNOU Passing Marks out of 100?
अगर आप IGNOU से कोई भी Bachelor Degree Program कर रहे हैं तो आप को Theory Exam में Pass होने के लिए 35% Marks लाने होंगे। जैसे की :-
- Bachelor's degree Program के थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए इग्नू के Students को 100 में 35 Marks लाना होगा।
अगर आप IGNOU से कोई भी Master's Degree Program कर रहे हैं तो आप को Theory Exam में Pass होने के लिए 40% Marks लाने होंगे। जैसे की :-
- Master's degree Program के थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए इग्नू के Students को 100 में 40 Marks लाना होगा।
IGNOU Passing Marks out of 75?
- Bachelor's degree Program के थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए इग्नू के Students को 75 में 27 Marks लाना होगा।
IGNOU Passing Marks out of 50?
- Bachelor's Degree Program के थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए इग्नू के Students को 50 में 18 Marks लाना होगा।
अगर आप IGNOU से कोई भी Master's Degree Program कर रहे हैं तो आप को Theory Exam में Pass होने के लिए 40% Marks लाने होंगे। जैसे की :-
- Master's Degree Program के थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए इग्नू के Students को 50 में 20 Marks लाना होगा।
IGNOU Passing Marks out of 25?
अगर आप IGNOU से कोई भी Bachelor's Degree Program कर रहे हैं तो आप को Theory Exam में Pass होने के लिए 35% Marks लाने होंगे। जैसे की :-
- Bachelor's Degree Program के थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए इग्नू के Students को 25 में 9 Marks लाना होगा।
IGNOU Passing Marks in Hindi
BCA & MCA Passing Marks?
- BCA & MCA Program के थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए इग्नू के Students को 100 में 40 Marks लाना होगा।
- BCA & MCA Program के थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए इग्नू के Students को 50 में 20 Marks लाना होगा।
Note - BCA Program - BCS-040, ECO-01, ECO-02, FEG-02 Subject (You are required to score at least 35% marks) for 50 marks paper, Passing marks is 18 out of 50.
(ads2)
IGNOU Assignment Passing Marks
अगर आप IGNOU से कोई भी Bachelor's Degree Program कर रहे हैं तो आप को Assignment में पास होने के लिए 35% Marks लाने होने। जैसे की :-- Bachelor's Degree Program के Assignment में पास होने के लिए इग्नू के Students को 100 में 35 Marks लाना होगा।
- Master's Degree Program के Assignment में पास होने के लिए इग्नू के Students को 100 में 40 Marks लाना होगा।
और अगर आप IGNOU से रिलेटेड सभी जानकरी अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube Channel को Subscribe कर सकते हैं। ताकि IGNOU से रेलेटेड सभी जानकारी आप को सबसे पहले मिल सके। हमारे YouTube Channel को Subscribe करने के लिए यहां क्लिक करें।
IGNOU BA part 2 ka result aur
जवाब देंहटाएं