विशिष्ट पोस्ट

Header ads

Indira Gandhi National Open University - Head Office - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

IGNOU :- जो छात्र/छात्रा पढ़ाई करना चाहते हैं पर किसी कारण से वो Regular College नहीं जा पाते हैं। उनके लिए इग्नू पढ़ाई और करियर बनाने का एक बहुत ही अच्छा विश्वविद्यालय हैं। IGNOU में पढ़ाई का तरीका अन्य पारंपरिक विश्वविद्यालों से बिल्कुल ही अलग हैं। इग्नू में जो भी छात्र/छात्रा पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके लिए इग्नू पढ़ाई का कई साधन विद्यार्थियों को प्रदान करता हैं। 

Indira Gandhi National Open University

Available Program/Courses in IGNOU

अगर आप IGNOU में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इग्नू में बहुत से Program/Courses Available हैं जिसमे आप Online Admission ले सकते हैं। जैसे की :- Master's Degree Program, Bachelor's Degree, P.G. Diploma, Diploma, Certificate Program, P.G. Certificate Program इत्यादी। इन Program/Course लिए आप ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़े :- Assignment कैसे बनाएं?

IGNOU Admission Session?

अगर आप IGNOU में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप को ये भी पता होना चाहिए की आप IGNOU के कौन से Session में Admission ले सकते हैं। IGNOU में Admission दो Session में होते हैं। एक तो January Session में और दूसरा July Session में आप दोनों में से किसी भी Session में Online Admission ले सकते हैं। IGNOU में Admission आप ऑनलाइन तो ले ही सकते हैं साथ ही में आप IGNOU के किसी भी Regional Centre से Offline भी Admission ले सकते हैं। अगर आप Online Admission लेना चाहते हैं तो आप को इस वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाना जोगा। 

world largest university name

What is IGNOU Credit System?

IGNOU पूरी तरह से Credit System पर आधारित हैं। IGNOU में एक Credit 30 घंटे के बराबर होता हैं। इसमें विद्यार्थियों के सभी Learning Activities को शामिल किया जाता हैं। IGNOU में अलग-अलग प्रोग्रामों के लिए अलग-अलग Credit निर्धारित किए गए हैं। 

इसे भी पढ़े :- IGNOU Passing Marks Exam & Assignment?


अगर आप IGNOU के Credit System के बारे में और Details में जानकारी चाहते हैं तो आप उपर दिया गया YouTube Video देख सकते हैं। 

About Indira Gandhi National Open University?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) :- भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इसका मुख्य कार्यालय (Head Office) नयी दिल्ली (मैदान गढ़ी) में स्थापित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख विद्यार्थी इसमें अध्ययन करते हैं। IGNOU का 67 क्षेत्रीय केन्द्र हैं। इग्नू के सभी क्षेत्रीय केन्द्र (Regional Centre) के वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 

IGNOU में Exam दो Session में होते हैं। एक June Session में और दूसरा December Session में। विद्यार्थी को जिस सेशन में Exam देना होता हैं। अगर वो उस session में अपना Exam नहीं दे पाते हैं तो विद्यार्थी उससे अगले Session में अपना Exam दे सकते हैं। बस इसके लिए विद्यार्थी का Admission का Validity Vailed होना चाहिए। 

IGNOU Vice Chancellors

  1. Prof. G. Ram Reddy, 1985–1990
  2. Prof. V C Kulandaiswamy, 1990–1995
  3. Prof. Ram G Takwale, 1995–1998
  4. Prof. A W Khan, 1998–2001
  5. Prof. H P Dikshit, 2001–2006
  6. Prof. V. N. Rajasekharan Pillai, 2006–2011
  7. Prof. M Aslam, 2011–12
  8. Prof. Gopinath Pradhan, 2012–2013
  9. Prof. M. Aslam, 2013–2017
  10. Prof. Nageshwar Rao-2018–Present

IGNOU Assignment

अगर आप IGNOU के किसी भी Program में Admission लेते हैं तो आप को Assignment भी बनाना होगा। आप IGNOU के जिस भी Program में Admission लेंगे तो आप का जो भी Subject रहेगा। आप को अपने Subject के अनुसार Assignment भी बनाना होगा। Assignment का प्रश्न पत्र आप को IGNOU के Official Website से Download करना होगा। Assignment का प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। और आप को Exam देने से पहले आप जिस Subject का Exam देना चाहते हैं उस Subject का आप को Assignment Submit करवाना होगा। फिर आप उस सब्जेक्ट का Exam दे पायेंगे। Assignment आप का जो भी Study Centre हैं वहीं आप को Submit करना होगा। 


आप Assignment कैसे बना सकते हैं और Assignment बनाते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना होता हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए आप उपर दिया गया YouTube Video देख सकते हैं। वीडियो में IGNOU का Assignment बनाने का पूरा तरीका बताया गया हैं। 

IGNOU Online Programmes/Courses?

Indira Gandhi National Open University में ऐसे बहुत से Certificate Programmes/Courses भी हैं जिसे विद्यार्थी Online कर सकते हैं। अभी तक IGNOU में टोटल 15 Online Programmes/Courses हैं जिसके लिए आप online admission ले सकते हैं। IGNOU के सभी Online Program की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। और अगर आप IGNOU के ऑनलाइन Certificate Course/Program में Admission लेना चाहते हैं तो आप को इस वेबसाइट https://iop.ignouonline.ac.in/ जाना होगा। 

इसे भी पढ़े :- IGNOU BAG Program All Details?

और अगर आप IGNOU से रिलेटेड सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. बच्चों के असाइनमेंट यहां का स्टाफ खो देता है और जब बच्चे अपनी डिग्री लेने आते हैं तो ये लोग दोबारा से असाइनमेंट जमा करने के लिए बोलते जिससे उनका बहुत ज्यादा समय खराब हो जाता है कई बार तो बच्चे अच्छे अवसर भी खो देते हैं लेकिन इनको इसकी कोई परवाह नहीं सबसे काम चोर हैं इसमे काम करने वाले।

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads