How to Download IGNOU ID Card | इग्नू का ID कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
IGNOU ID Card Download :- अगर आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं तो आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे IGNOU का ID Card कैसे Download किया जाता हैं। अगर आप IGNOU में एडमिशन लेते हैं तो एडमिशन कन्फर्म होने के बाद आप को ID Card Download करने का ओशन दिया जाता हैं। और इस पोस्ट में आप जानेंगे अगर आप IGNOU के नये विद्यार्थी हैं या पुराने विद्यार्थी हैं तो किस प्रकार से आप अपना ID Card Download कर सकते हैं?
ID Card क्यों जरूरी हैं?
अगर आप IGNOU में एडमिशन लेते हैं तो आप का ID Card आप के लिए
बहुत जरूरी होता हैं। और आप अपने ID Card का IGNOU के कई कामो में इस्तेमाल
कर सकते हैं। जैसे की :- अगर आप क्लास अटैंड करने के लिए कॉलेज जाएंगे तो आप को
बिना ID Card के एंट्री नहीं दिया जाएगा। यानि की जब आप अपना ID Card
कार्ड कॉलेज में दिखाएंगे तभी आप को कॉलेज में एंट्री दिया जाएगा। और जब आप अपना
असाइनमेंट जमा करेंगे तो सभी असाइनमेंट में आप को ID Card की कॉपी लगानी
होगी। आप अपने रीजिनल सेंटर पर IGNOU से रिलेटेड किसी काम के लिए जाएंगे तभी आप
को ID Card दिखाना होगा।
ID Card के फायदे?
- ID Card से विद्यार्थी का पहचान होता हैं।
- कॉलेज में एंट्री के समय ID Card दिखाना जरुरी होता हैं।
- रीजिनल सेंटर से कोई काम हो तो ID Card दिखाना होता हैं।
- असाइनमेंट जमा करना हो तो ID Card की कॉपी देनी होती हैं।
- ऑफलाइन पुनः पंजीकरण करवाना हो तो ID Card की कॉपी देनी होती हैं।
- इसके अलावा IGNOU के ऐसे बहुत से काम हैं जिसमे ID Card का इस्तेमाल किया जाता हैं।
ID Card Download कैसे करें?
IGNOU का ID Card आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले तो आप इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट से ID Card डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा IGNOU StudentApp से आप ID Card डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी जाने :- इग्नू का Re-Registration क्या हैं?
वेबसाइट से ID Card Download कैसे करें?
- ऑनलाइन इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट से ID Card Download करें के लिए यहाँ क्लिक करें।
- यहाँ पर आप को अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डाल कर अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
- फिर आप को My Applications पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप को एडमिशन स्टेटस लिखा दिख जाएगा। और Admission Confirmed लिखा होगा।
- और हरे कलर में Download का ओशन होगा। आप Download पर क्लिक करेंगे।
- आप का ID Card Download हो जाएगा।
जब आप ID Card को डाउनलोड कर लेंगे तो उस पर एक पासवर्ड लगा होगा और पासवर्ड आप का एनरोलमेंट नंबर होता हैं। ID Card को देखने के लिए आप अपना एनरोलमेंट नंबर डालेंगे आप का ID Card दिख जाएगा। (PDF File Open हो जाएगा)
इसे भी जाने :- इग्नू का बुक कब और कैसे मिलता हैं?
IGNOU StudentApp से ID Card Download कैसे करें।
- सबसे पहले आप Google Play Store से IGNOU StudentApp को डाउनलोड करेंगे।
- फिर आप को एप्लीकेशन में लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए आप अपना एनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम कोड, और DOB डालेंगे।
- अकाउंट में लॉगिन होते ही आप को ID Card लिखा दिख जाएगा।
- बस आप ID Card पर क्लिक करेंगे। आप का ID Card Download हो जाएगा।
ये सब कुछ अच्छे से पढ़ने के बाद आप का ID Card डाउनलोड हो गया होगा। अगर आप को ID Card को डाउनलोड करने में कोई पॉरब्लम आ रहा हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर कीजिए। ताकि ये जानकारी सभी को मिल सकते।
और अगर आप इग्नू से रिलेटेड सभी जानकारी यूट्यूब पर सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।