आज के पोस्ट में आप जानेंगे इग्नू के Digital Study Material को कैसे डाउनलोड किया जाता हैं। अगर आप इग्नू के स्टूडेंट हैं तो आप के लिए Study Material (Books) बहुत ज्यादा जरूरी होता हैं। IGNOU का Study Material अगर आप को समय पर नहीं मिलता हैं तो आप पढ़ने के लिए डिजिटल स्टडी मटेरियल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप इग्नू के स्टूडेंट हैं तो आप को पता होगा की आप का स्टडी मटेरियल पोस्ट के द्वारा आप के पते पर भेजा जाता हैं ऐसे में अगर स्टडी मटेरियल आप को सही समय पर नहीं मिले तो आप एग्जाम की तइयारी ठीक से नहीं कर पाएंगे। और ना ही आप अपना असाइनमेंट सही समय पर बना पाएंगे। तो ऐसे में आप इग्नू के Digital Study Material का इस्तेमल कर सकते हैं।
IGNOU Study
Material को आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। और इस पोस्ट आप दोनों ही तरीके से बुक डाउनलोड करने का तरीका जानने वाले हैं। दो तरीके से Study Material Download कहाँ से होगा?
- eGyanKosh
- IGNOU e-Content
eGyanKosh से बुक कैसे डाउनलोड करें?
- eGyanKosh से IGNOU का Study Material Download करने के लिए यहां क्लिक करे।
- आप eGyanKosh
के वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
- वेबसाइट पर आप को अपना प्रोग्राम सेलेक्ट करना होगा।
- आप इग्नू से जो भी प्रोग्राम कर रहे हैं वो आप को सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आप जिस भी सब्जेक्ट का बुक डाउनलोड करना चाहते हैं। वो सब्जेक्ट कोड आप को ढूँडना होगा।
- जिस भी सब्जेक्ट कोड पर आप क्लिक करेंगे। उस सब्जेक्ट का बुक खंड के हिसाब से आ जाएगा।
- फिर इकाई के हिसाब से बुक आ जाएगा। जिस भी इकाई का बुक आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर आप को क्लिक करना होगा।
- फिर आप View/Open पर क्लिक करेंगे। बुक PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
IGNOU e-Content से बुक डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से
IGNOU e-Content अप्प को डाउनलोड कर लीजिये।
- IGNOU
e-Content अप्प को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
- अप्प को ओपन करने के बाद आप को अपना प्रोग्राम सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आप इग्नू से जो भी प्रोग्राम कर रहे हैं वो प्रोग्राम आप को सेलेक्ट करना होगा। जैसे की BA,
BAG, BSC, BCOM इत्यादी।
- फिर आप जिस भी सब्जेक्ट का बुक डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर आप को क्लिक करना होगा।
- जिस सब्जेक्ट कोड पर आप क्लिक करेंगे उस सब्जेक्ट कोड का सभी बुक आ जाएगा।
- बुक्स का जो नाम होगा बुक का नाम लिखा हुआ आ जाएगा।
- बुक के नाम पर आप क्लिक करेंगे बुक डाउनलोड हो जाएगा।
तो इन दो तरीके से आप इग्नू का स्टडी मटेरियल डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी सब्जेक्ट का बुक आप को eGyanKosh पर नहीं मिलता हैं तो आप उस सब्जेक्ट का बुक IGNOU e-Content अप्प से डाउनलोड कर सकते हैं।
और अगर आप एजुकेशन से रिलेटेड जानकारी अपने मोबाइल पर सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
IGNOU BCOMG first year books
जवाब देंहटाएंKb tk milegi books
हटाएंKab tak delivery hogi books ki
जवाब देंहटाएं