विशिष्ट पोस्ट

Header ads

Pan Card Reprint - How to Apply Duplicate Pan Card Online

Pan Card Reprint: अगर आप का पैन कार्ड खो जाता हैं या ख़राब हो जाता हैं तो आप डुप्लीकेट Pan Card Reprint करवा सकते हैं। Duplicate Pan Card Reprint करवाने के लिए आप को मात्र ₹50 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

duplicate pan card reprint


आज के समय में अगर आप बैंक में खाता खुलवाते हैं तो आप के लिए पैन कार्ड देना जरुरी होता हैं बिना पैन कार्ड के बैंक में खाता खुलवाना भी मुस्किल होता हैं। ऐसे में अगर आप का पैन कार्ड खो जाता हैं या ख़राब हो जाता हैं तो काफी परेशानी होती हैं। तो ऐसे कंडीसन में आप अपना Pan Card Reprint करवा सकते हैं। जिसके लिए आप को मात्र ₹50 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

पैन कार्ड ना होने से समस्या· 

  • ·  पैन कार्ड खो जाने पर वित्तीय ट्रांजैक्शंस में परेशानी।
    ·  जिस काम में पैन कार्ड का होना जरुरी होता हैं। वह काम नहीं होना। 
    ·  बैंक से ज्यादा पैसे निकालने में परेशानी। 
    ·  बैंक में खाता खुलवाने में परेशानी। 

पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करवाये


pan card reprint nsdl
    • अगर आप का Pan Card NSDL के वेबसाइट से बना हैं तो आप यहाँ क्लिक करे। 

pan card reprint uti

    • और अगर आप का पैन कार्ड UTI के वेबसाइट से बना हैं तो आप को यहाँ क्लिक करे।
    • फिर आप को अपना सभी जानकारी देना होगा जैसे की:- पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्म तारीख इत्यादि। 
    • फिर आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे। 

duplicate pan card online apply
    • आप के पैन कार्ड का सभी डिटेल्स जाएगा। फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा। 
    • आप के पैन कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक हैं उस पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP डालना होगा।

duplicate pan card apply
    • फिर आप को ₹50 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
    • ट्रांजैक्शंस होने के बाद आप को एक स्लिप मिलेगा जिसे आप संभाल कर रख लेंगे। 
    • ट्रांजैक्शंस होते ही आप का डुप्लीकेट पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए अप्लाई हो जाता हैं। 

Duplicate Pan Card Reprint के लिए अप्लाई करने के बाद आप का पैन कार्ड डाक के माध्यम से आप के पते पर भेज दिया जाता हैं। डुप्लीकेट पैन कार्ड आप के पैन कार्ड में रजिस्टर पते पर भेजा जाता हैं। और अगर पैन कार्ड आप के पते पर नहीं आता हैं तो आप अपने पोस्ट ऑफिस में जाकर अपने पैन कार्ड के बारे में पता कर सकते हैं।

Read also:- मार्कशीट डाउनलोड कैसे करे?

और अगर आप एजुकेशन से रिलेटेड जानकारी अपने मोबाइल पर सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads