How to Download Marksheet From DigiLocker | डिजिलॉकर क्या हैं।
Tech Guide Naveenजुलाई 18, 2020
0
आज के इस ब्लॉग में आप जानेंगे डिजिलॉकर (DigiLocker) क्या हैं। डिजिलॉकर से आप मार्कशीट (Marksheet) कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिलॉकर पर खाता कैसे बनता हैं। डिजिलॉकर शुरू करने का सरकार का क्या उद्देश्य हैं।
डिजिलॉकर (digilocker) भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत शुरू की गई एक ऑनलाइन सेवा हैं। इंटरनेट आधारी इस सेवा के जरिए आप अपने दस्तावेज़ जैसे- मार्कशीट, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, इत्यादि को डिजिलॉकर में ऑनलाइन (online) सेव करके रख सकते हैं। बस इसके लिए आप के पास आधार कार्ड होना जरुरी हैं। आधार कार्ड नंबर से आप एक डिजिलॉकर खाता खोल सकते हैं और अपने सभी दस्तावेज़ (documents) को ऑनलाइन सेव करके रख सकते हैं।
डिजिलॉकर से डाउनलोड किए गए सर्टिफिकेट को आप किसी भी सरकारी और गैर-सरकारी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
उद्देश्य
इसका सबसे बड़ा उद्देश्य डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत कागज़ी काम को कम करना और लोगो को ई-दस्तावेज़ (eDocument)के बारे में जागरूक करना तथा लोगो को इसके बारे में जानकारी प्रदान करना।
इस पोर्टल के माध्यम से ई-दस्तावेज़ का आदान-प्रदान पंजीकृत कोष के माध्यम से किया जाना। ताकि कागजी काम को कम किया जा सके और लोगो को डिजिटल इंडिया के बारे में जानकारी दिया जा सके।
इस पोर्टल पर व्यक्ति अपने किसी भी स्कैन किए हुए जरुरी दस्तावेज (documents) को अपलोड करके रख सकते हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर व्यक्ति कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड (download) कर सके। और भी कई उद्देश्य से डिजिलॉकर (digilocker) का इस्तेमाल किया जाता हैं।
आप के आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक हैं उस पर एक OTP जाएगा। OTP को डालेंगे।
फिर आप को 6 अंको का एक पिन बनाना होगा।
सबमिट करेंगे तो आप का खाता (Account) बन जाएगा। और आप अपने खाता में Login हो जाएंगे।
बस खाता बनाने के लिए आप के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होगा चाहिए।
डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड कैसे करे?
डिजिलॉकर से मार्कशीट (Marksheet) डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप को अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
फिर Get Issued Documents पर क्लिक करना होगा।
फिर आप को अपना एग्जामिनेशन बोर्ड सेलेक्ट करना होगा।
जैसे की आप का CBSE BOARD या बिहार बोर्ड है तो आप को अपना बोर्ड सेलेक्ट करना होगा।
फिर आप जिस क्लास का मार्कशीट डाउनलोड (download) करना चाहते हैं वो आप को सेलेक्ट करना होगा।
फिर आप को अपना पासिंग ईयर और रोल नंबर डालना होगा।
फिर आप Get Document पर क्लिक करेंगे। और आप का मार्कशीट Issued Documents में चला जाएगा।
फिर आप Issued Documents पर क्लिक करेंगे। और आप का मार्कशीट आप को दिख जाएगा।
मार्कशीट के सामने PDF लिखा होगा PDF पर क्लिक करेंगे तो आप का मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगा।
और अगर आप को डिजिलॉकर (digilocker) को इस्तेमाल करने में या डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड (download) करने में या फिर डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार का कोई भी प्रॉब्लम आ रहा हैं तो आप उपर दिया गया वीडियो भी देख सकते हैं। और नए नए जानकारी पाने के लिए आप हनारे यूट्यूब चैनल को भी SUBSCRIBEकर सकते हैं।