इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने विभिन्न ऑनलाइन प्रोग्राम और स्वयं कोर्सेज के लिए ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया सुरु कर दी हैं। जो भी स्टूडेंट्स इग्नू में एडमिशन लेना चाहते हैं इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं।इस बार इग्नू ने ऑनलाइन प्रोग्राम में दस नये कोर्स शामिल किये हैं। इस बात की जानकारी इग्नू के Vice Chancellor श्री नागेश्वर राव जी ने अपने फसेबूक के लाइव सेशन में दी थी। उन्होंने बताया की यह कदम मानव संसाधन विकास मंत्रालय की भारत पढ़े ऑनलाइन मिशन के तहत उठाया गया हैं। लॉकडाउन की वजह से सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद हैं विद्यार्थी ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन ले कर घर से भी पढ़ाई कर सकते हैं।
IGNOU के ऑनलाइन कोर्स
इग्नू ने इस बार ऑनलाइन कोर्स में 10 नये कोर्स शामिल किये हैं। और इग्नू के ऑनलाइन प्रोग्राम में कुल 13 कोर्स शामिल हैं। और साथ ही में इग्नू के स्वयं पोर्टल पर 24 नये कोर्स शामिल किये गए हैं और इग्नू के स्वयं पोर्टल पर कुल 45 कोर्स अभी उपलब्ध हैं। जिसमें कृषि, स्थिरता विज्ञान, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, समाजशास्त्र, कानून, पर्यटन, भाषा, सूचना प्रौद्योगिकी, घटना प्रबंधन और दृश्य कला सहित विभिन्न क्षेत्रों और विषयों के कुछ स्वतंत्र पाठ्यक्रम शामिल हैं।
कैसे एडमिशन ले सकते हैं