विशिष्ट पोस्ट

Header ads

लेबर कार्ड के फायदे क्या है - Benefits of Labour Card in Hindi

लेबर कार्ड क्या हैं?

सरकार द्वारा मजदूरी करने वाले लोगो के लिए लेबर कार्ड जारी किया गया हैं। जिसका इस्तेमाल करके मजदूरी करने वाले सभी व्यक्ति सरकार की तरफ से दिए जाने वाले सभी योजनाओ का फायद उठा सकते हैं। अदि आप कही पर मजदूरी करते हैं तो आप भी अपना लेबर कार्ड बनवा सकते हैं। लेबर कार्ड को आम भासा में (मजदुर कार्ड, मजदूरी कार्ड, श्रमिक कार्ड) भी कहते हैं। लेबर कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में बनवा सकते हैं। और आज के पोस्ट में आप जानेंगे लेबर कार्ड के क्या- क्या फायदे होते हैं।


लेबर कार्ड के फायदे

लेबर कार्ड कौन बनवा सकता हैं?

अगर आप निर्माण सम्बंधित कार्य जैसे राजमिस्त्री, बेलदार, कारपेंटर, बैल्डिंग, पेंटर, पत्थर घिसाई, पलम्बर, बिजली मैकेनिक, निर्माण कार्य में चौकीदारी, सहित किसी प्रकार का निर्माण कार्य कुशल या अर्धकुशल मजदुर हैं तो आप मजदुर कल्याण बोर्ड के तहत लेबर कार्ड बना कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।  

लेबर कार्ड पर मिलने वाली सुविधाये?
  • बच्चों की छात्रवृत्ति 
  • परिवार सहायता 
  • सेवानिविर्ती पेंसन 
  • कार्य स्थल पर मृत्यु पर बीमा राशि 
  • बच्चा होने पर सहायता राशि 
  • माकन मरमत में लोन (3 वर्ष उपरान्त)
  • विवाह अनुदान राशि (3 वर्ष उपरान्त)
  • परिवार पेंशन 
  • प्राकृतिक मृत्यु पर बीमा राशि 
  • औजार खरीदने हेतु लोन 
  • स्थाई विकलांगता पेंसन 
  • अन्य लाभ?

नये लेबर कार्ड हेतु जरुरी दस्तावेज़?
  • आवेदक के बैंक खाते की फोटो कॉपी 
  • आवेदक के आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
  • आवेदक का दो फोटो (Passport Size)
  • परिवार के सभी सदस्यों का फोटो  (Passport Size)
  • नियोक्ता और डेकेदार की जानकारी (नाम, पता, मोबाइल नंबर)
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे। 

👇

योजना का नाम – निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना छात्रवृति

कोनसी कक्षा में कितनी राशि ले सकते हैं।

1 . कक्षा 6 -8 – छात्र – रु 8000 & छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 9000/-
2 . कक्षा 9 -12 छात्र – रु 9000/- & छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 10000/-
3 . आई टी आई छात्र – रु 9000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 10000/-
4. डिप्लोमा छात्र – रु 10000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 11000/-
5. स्नातक (सामान्य) छात्र – रु 13000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 15000/-
6. स्नातक (प्रोफेशनल)* – छात्र – रु 18000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 20000/-
7 . स्नातकोत्तर (सामान्य) – छात्र – रु 15000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 17000/-
8. स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल) छात्र – रु 23000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 25000/-

मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार

1. कक्षा 8 से 10 – रु. 4000/-
2. कक्षा 11 से 12 – रु. 6000/-
3. डिप्लोमा – रु. 10000/-
4. स्नातक – रु. 8000/-
5. स्नातकोत्तर – रु. 12000/-
6. स्नातक (प्रॉफेश्नल) – रु. 25000/-
7. स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल) – रु. 35000/-

इस पोस्ट में आप को जो भी बताया गया हैं सभी गूगल सर्च के आधार पर बताया गया हैं। तो किसी भी योजना में आवेदन करने से पहले आप लेबर ऑफिस से उस योजना के बारे में सभी जानकारी जरूर ले ले। 

और अगर आप सभी सरकारी योजना का लाभ अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करे।

एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ
  1. Mera labour card bana hai or maine partime diploma kiya kay mujhe apne apne labour card par benefit mil sakta hai kya?

    जवाब देंहटाएं
  2. Humko bhi sarmeek card form online karna hai iska registration apna kaise karen ijjat id aur password kaise milega

    जवाब देंहटाएं
  3. Sach me 1000 rupes me mila ha ma kal bahut paresan tha paisa me liya jab me bank. Me gya to para chala ki mere Katha me 1000 rupey ha modi ji aap ka bahut bahut dhanyawad 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads