विशिष्ट पोस्ट

Header ads

IGNOU 34th Convocation 2021 - Expected Date & Eligible Students

 IGNOU Convocation 2021 :- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविधालय (IGNOU) के तरफ से हर साल Convocation का आयोजन किया जाया हैं। और इस साल भी IGNOU के तरफ से 34th Convocation का आयोजन IGNOU के सभी Regional Centre और इग्नू के मुख्यालय मैदान गढ़ी (दिल्ली) में आयोजित किया जाएगा। जो Students पिछले साल इग्नू विश्वविद्यालय से सफलतापूर्वक अपना Programme पूरा कर चुके हैं वो सभी Students 34th Convocation 2021 के लिए Registration करवा सकते हैं। IGNOU के 34th Convocation का Live Webcast भी किया जाता हैं जिसे Students Online देख सकते हैं। जो 10:30 से प्रसारित किया जाता हैं।

ignou convocation 2021

IGNOU 34th Convocation 2021 Registration

जैसा की आप सभी को पता हैं जो Students अपना Degree/Diploma Certificate Complete कर चुके हैं वो सभी अपना Original Degree Certificate पाने के लिए अगले Convocation का प्रतीक्षा कर रहे हैं। जैसे ही आप IGNOU से अपना Degree/ Diploma Certificate Complete कर लेते हैं तो आप को Original Degree लेने के लिए Online Registration करवाना होता हैं। और 34th Convocation के लिए IGNOU के तरफ से बहुत जल्द Online Registration लिए जाऐंगे। Convocation ले लिए आप को Registration ऑनलाइन करवाना होगा Registration केवल online ही होते हैं offline नहीं होते हैं। यानि की Convocation का Registration Fees आप को online भरना होगा।

Click Here for Online Registration of 34th Convocation (Started 9 March)

IGNOU के तरफ से बहुत जल्द 34th Convocation के लिए Registration का लिंक Activate किया जाएगा और Convocation का आयोजन कौन से स्थान पर किया जाएगा। ये IGNOU के तरफ से बहुत जल्द बताया जाएगा। 

IGNOU 34th Convocation Date 2021 & Venue

  • Starting Date of Online Registration :- January 2021 (Delay, But Started 9 March 2021)
  • Last Date of Online Registration :- You need Registration before 10 April 2021!
  • Fees for IGNOU Convocation :- ₹600 (Per Certificate)
  • PG Certificate & Certificate Programme :- ₹200 (Per Certificate)
  • Convocation Timing :- 11:00 AM
  • 34th Convocation Expected Date :-  15th April, 2021 (Thursday)
  • Chief Guest of Convocation :-  Shri Ramesh Pokhrial 'Nishank', Hon'ble Education Minister
  • 34th Convocation Mode :-  Online through Virtual mode
  • The Venue of Convocation :- Baba Saheb Ambedkar Convention Centre, IGNOU Campus.
  • Dress Code for Male Candidates :- White or Cream colored Indian Dress
  • Dress Code for Female Candidates :- Salwar Kameez or Sari or Salwar Kurta (White or Cream colored)
34th Convocation के Registration के लिए बहुत ही कम समय दिया जाएगा। इस लिए जो भी Students Original Degree पाने के लिए eligible हैं उन्हें अंतिम तिथि से पहले 34th Convocation के लिए Registration करवाना होगा। क्योंकि बिना Registration के Students को Original Degree नहीं दिया जाएगा।
Important Instructions for 34th Convocation: Students को ID CARD ले कर जाना होगा। और VVIP के आने से पहले एक सीट लेने होगी। आप के ID CARD को छोड़कर IGNOU कैंपस तक पहुँचने के दौरान आपको अपने साथ कुछ भी ले जाने की जरूरत नहीं हैं।  


Who is Eligible Students for 34th Convocation?

वो सभी Students जिन्होंने TEE December 2019 और June 2020 में अपना Degree or Diploma Certificate Program पूरा कर चुके हैं वो सभी Students 34th Convocation के लिए Online Registration करवा सकते हैं। IGNOU का Convocation उन Students के लिए हैं जिन्होंने अपना Degree या Diploma Certificate Program पूरा कर लिया हैं। Degree पूरा करने के बाद आप को Convocation के लिए Registration करवाना होगा। Online Registration करवाने के बाद ही आप को Original Degree दिया जाता हैं। 

Notice for Certificate & PG Certificate Program

यदि आप ने Certificate या Post Graduate Certificate का Program पूरा कर लिया हैं तो आप को भी इस बार 34th Convocation के लिए Online Registration करवाना होगा और Per Certificate के लिए 200 रूपये का भुगतान करना होगा। पहले PG Certificate & Certificate Programme के लिए कोई भी Fees नहीं लगता था। पर इस बार IGNOU के तरफ से PG Certificate & Certificate Programme के लिए भी Registration Fees लिया जा रहा है। तो अगर आप ने PG Certificate & Certificate Programme पूरा कर लिया है तो आप को भी 200 रूपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। यानि की आप को भी 34th Convocation के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 

Where to Attend the 34th Convocation?

Online Convocation के लिए Registration करवाने के बाद आप Convocation Ceremony में भाग लेने के लिए अपने Regional Centre पर जा सकते हैं। जँहा Students को Original Degree दिया जाता हैं। और Gold Medalist Students को Convocation Ceremony में भाग लेने के लिए IGNOU के मुख्यालय मैंदान गढ़ी (दिल्ली) में बुलाया जाता हैं। जहां उन्हें Gold Medal Award और Original Degree दिया जाता हैं। अगर आप Convocation Ceremony में शामिल नहीं होते हैं लेकिन आप ने online registration करवाया हैं तो आप का Original Degree डाक के माध्यम से आप के Address पर भेज दिया जाता हैं। IGNOU के Convocation Ceremony का Live Webcast भी किया जाता हैं जिसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं। 

IGNOU Convocation Status 2021

अगर आप Convocation के लिए अपना Registration सफलतापूर्वक करवा लेते हैं और आप का Payment Slip Download नहीं होता हैं तो आप 48 घंटे या 2 Working Days तक प्रतीक्षा कीजिये। और उसके बाद आप अपने Payment का Status चेक कर सकते हैं। Click Here to Print Acknowledgement Slip (If already registered)

IGNOU Original Degree Certificate Not Received?

अगर आप फेल हो जाते हैं या Convocation के लिए Online Registration नहीं करवाते हैं तो आप को Original Degree नहीं दिया जाएगा। IGNOU विश्वविद्यालय के कई Students Convocation के लिए अपना Registration नहीं करवाते हैं और कई महीनों और वर्षों तक अपना Original Degree पाने के लिए प्रतीक्षा करते हैं। उनको लगता हैं की हमारा Degree Certificate हमारे Address पर भेज दिया जाएगा। जो की ये पॉसिबल नहीं हैं Original Degree लेने के लिए आप को Convocation के लिए Registration करवाना ही होगा। 

Read Also :- IGNOU में Practical कब और कैसे होते हैं?

Offline Convocation Form :- अगर आप Convocation के लिए अपना Registration नहीं करवा पाते हैं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं। क्योंकि एक ऐसा तरीका हैं जहां से आप अपना Original Degree प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले इसके लिए आप को अपने Regional Centre से या IGNOU के मुख्यालय मैंदान गढ़ी से Convocation Form लेना होगा और इसमें आप को अपना सभी Details अच्छे से भरना होगा। और साथ में आप को एक 600 रुपये का Demand Draft बनवाना होगा और IGNOU के मुख्यालय मैंदान गढ़ी (दिल्ली) डाक के माध्यम से भेजना होगा। और उसके बाद आप का Original Degree आप के Address पर भेज दिया जाएगा। और आप व्यक्तिगत रूप से भी अपना Convocation Form Offline Mode में IGNOU के हेड ऑफिस में जमा करवा सकते हैं। Click Here All Regional Centre Address.

FAQs of IGNOU Convocation 2021?

Q:- क्या IGNOU Convocation में Registration के बिना मुझे Original Degree मिल सकता हैं?

A:- नहीं। Original Degree प्राप्त करने के लिए Convocation के लिए Registration करवाना जरुरी हैं। 

Q:- क्या मैं Offline माध्यम से Convocation के लिए Registration कर सकता हूँ?

A:- नहीं। Students को Convocation के लिए Online Registration करवाना होगा। 

Q:- क्या Original Degree लेने के लिए Convocation Ceremony में जाना जरुरी होता हैं?

A:- नहीं। ये अनिवार्य नहीं हैं। 

Q:- अगर मैं Convocation Ceremony में शामिल नहीं होता हूँ तो मुझे Original Degree कैसे मिलेगा?

A:- आप का Original Degree डाक द्वारा (by post) आप को मिल जाएगा। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
  1. Sir, I have compete a master degree of commerce in Dec 2020 then I need for registration of convocation

    जवाब देंहटाएं
  2. Sir mera result December mai by post ghar aa gya tha ...but mai kisi kaaran convocation ke liye registration nahi kar paya ...or ab 8 mahine ho chuke hai ...ab mujhe meri degree kaise milegi..... please help sir

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads