IGNOU Practical Registration
आप के मन में एक Question जरूर आया होगा की क्या Practical देने के लिए कोई Fees भी भरना होता हैं तो इसका Answer हैं नहीं। IGNOU में Practical देने के लिए आप कोई Fees नहीं देना होता हैं। बल्कि आप को Practical देने के लिए Registration करवाना होगा हैं। आप का जो भी Study Centre हैं Study Centre पर जा कर आप को Practical देने के लिए Registration करवाना होता हैं और Practical देने के लिए Registration बिल्कुल ही फ्री में होता हैं।
Practical के लिए Registration करवाने के बाद Study Centre की तरफ से एक लिस्ट जारी किया जाता हैं जिसमे बताया जाता हैं की कौन-कौन से Students Practical देने के लिए Eligible हैं। Practical के लिए Registration करवाने के बाद अगर आप का लिस्ट में नाम आ जाता हैं तो आप Practical देने के लिए Eligible होते हैं।
IGNOU Practical Schedule?
और साथ ही में Study Centre की तरफ से Practical Conducting का एक Schedule भी जारी किया जाता हैं जिसमे आप को बताया जाता हैं की कौन-कौन से Program का Practical कब होने वाला हैं।
IGNOU Practical Registration Date?
Practical के लिए Registration करवाने के लिए आप को ये भी पता होना चाहिए की आप Practical देने के लिए कब Registration करवा सकते हैं।
- June Session के लिए, Practical के लिए Registration March में करवाना होता हैं। और June Session के Practical May में लिए जाते हैं।
- December Session के लिए, Practical के लिए Registration September में करवाना होता हैं और December Session के Practical October में लिए जाते हैं।
Practical के लिए Registration करवाने के बाद जब आप का लिस्ट में नाम आ जाता हैं तो आप को Practical Classes के लिए Study Centre जाना होता हैं और Practical Classes का सभी Classes Attempt करना आप के लिए बहुत जरुरी होता हैं। अगर आप एक दिन भी प्रैक्टिकल Classes नहीं लेते हैं या Absent हो जाते हैं तो ऐसे में आप के 20% Marks काटे जा सकते हैं।
- अगर आप का कोई भी Practical Subject 2 Credit का हैं तो आप का Practical Classes लगातार 7 दिन तक होगा। यानि की 6 दिन आप का Practical होगा और 7वें दिन आप का Practical का Exam होगा। आसान से शब्दों में आप को Practical को Perform करना होगा। और साथ ही में Practical का Theory Part भी आप को लिखना होगा।
- अगर आप का कोई भी Practical Subject 4 Credit का हैं तो आप का Practical Classes लगातार 14 दिन तक होगा। यानि की 13 दिन आप का Practical होगा और 14वें दिन आप का Practical का Exam होगा। आसान से शब्दों में आप को Practical को Perform करना होगा। और साथ ही में Practical का Theory Part भी आप को लिखना होगा।
IGNOU Practical Subjects Example
अगर आप IGNOU से Bachelor of Science Program कर रहे हैं तो आप के पास Chemistry, Physics, Geography, Zoology, Mathematics, Geology, Botany Etc. Subjects जरूर होगा। तो इसे हम समझने के लिए Chemistry के Laboratory Courses का Example लेंगे जिससे इसे आसानी से समझा जा सके।
- अगर आप आप के पास Bachelor of Science Program में Chemistry का Subject हैं जैसे की :- CHE-07L (2 Credit), CHE-08L (2 Credit) तो आप के एक Subject का Practical Classes 7 दिन तक होगा। यानि की 6 दिन Practical Classes और 7वें दिन Practical Exam होगा।
- और अगर आप आप के पास Bachelor of Science Program में Chemistry का Subject हैं जैसे की :-CHE-11L (4 Credit), CHE-12L (4 Credit) तो आप के एक Subject का Practical Classes 14 दिन तक होगा। यानि की 13 दिन Practical Classes और 14वें दिन Practical Exam होगा।
- अगर आप आप के पास Bachelor of Science Program में Chemistry का Subject हैं जैसे की :- BCHEL-142 (2 Credit), BCHEL-150 (2 Credit) तो आप के एक Subject का Practical Classes 7 दिन तक होगा। यानि की 6 दिन Practical Classes और 7वें दिन Practical Exam होगा।
IGNOU Practical Marks?
आप के मन में एक Question जरूर आया होगा की Practical होने के बाद Practical के Marks कैसे मिलते हैं या Practical का Project File और Practical कितने Marks का होता हैं।
- आप के Practical का Project File 70 Marks का होता हैं।
- और Practical+VIVA 30 Marks का होता हैं। और आप का VIVA External Teacher लेते हैं।
IGNOU Practical Results
आप के Practical का Results Website पर और Grade Card में Update होने में लगभग 5 महीने तक का समय लग सकता हैं।
- आप के June Session के Practical का Results लगभग October तक Declare किया जाता हैं।
- आप के December Session के Practical का Results लगभग April तक Declare किया जाता हैं।
IGNOU Practical Courses & Program?
IGNOU में ऐसे बहुत से Courses और Program हैं जिनके Practical और Laboratory होते हैं। इनमे ऐसे कुछ ऐसे Program भी हैं जिनके Practical तो होते ही हैं। जैसे की :- Bachelor of Computer Application (BCA), Master of Computer Application (MCA), Bachelor of Science (BSC), जिसमे Life Science, Physics, Chemistry, इत्यादी और BA Psychology, MA Psychology, BSCG, BSCBCH, Etc. और इनके अलवा और भी Subjects हैं जिनके Practical होते हैं।
इस पोस्ट में आप ने जाना IGNOU का Practical Procedure क्या हैं। Practical देने के लिए Registration कब और कैसे करवाना होता हैं। और Practical के Classes कब होते हैं और कितने दिन Practical का Classes लेना होता हैं Practical कितने Marks का होता हैं Project File और Practical कितने Marks के होते हैं। Practical का Result कब Declare किया जाता हैं। IGNOU के ऐसे कौन-कौन से Program/Courses हैं जिनमे Practical होते हैं।
Thank you sir 👌👌👌👌👌
जवाब देंहटाएं