विशिष्ट पोस्ट

Header ads

Eligible Students for the Exam? - इग्नू के कौन से छात्र दिसंबर 2020 और जून 2021 में एग्जाम दे सकते हैं?

IGNOU Exam Details:- अगर आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं तो आप को IGNOU के Exam System के बारे में सभी जानकरी अच्छे से पता होना चाहिए। और इस पोस्ट में आप IGNOU के Exam System के बारे में जानेंगे। जैसे की निचे जो पॉइंट्स दिए गए हैं।

ignou exam 2020

  1. Which Students can appear in the December 2020 Exam?
  2. Which Students can not appear in the December 2020 Exam?
  3. Which Students can appear in the June 2020 Exam?
  4. IGNOU Exam fees details?

दिसंबर 2020 की परीक्षा में कौन से छात्र उपस्थित हो सकते हैं?

  1.  इग्नू के जितने भी नॉन-फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स हैं यानि की जो भी 1st ईयर और 2nd Year के स्टूडेंट्स हैं जिनके Exam June 2020 में होने वाले थे पर वो Covid-19 की वजह से नहीं हो पाए तो उन सभी स्टूडेंट्स के Exam यानि की 1st Year और 2nd Year के स्टूडेंट्स के Exam December 2020 में होंगे। और जो भी 3rd Year के Students उनके Exam 17 सितंबर 2020 से होंगे।
  2. अगर आप का Admission January Session 2020 में हुआ हैं और आप इग्नू से कोई भी Year wise Programme कर रहे हैं जैसे जी :- BAG, BSCG, BCOMG, MCOM, MA etc. तो आप Exam December 2020 Session में होगा।
  3. अगर आप January Sessin 2020 में 2nd Year या 3rd Year के लिए Re-Registration करवाये हैं किसी भी Year Wise Programme में तो आप भी December Session 2020 में Exam दे सकते हैं।
  4. अगर आप का Admission July Session 2020 में किसी भी 6 महीने के Certificate Course या Semester वाले Programme में हुआ हैं तो आप भी December Session 2020 में Exam दे सकते हैं। जैसे की :- अगर आप का Admission BCA में हुआ हैं तो आप का 1st Semester का Exam December Session 2020 में होगा। क्योंकि BCA Semester Wise प्रोग्राम हैं। और इसी तरह से अगर आप का एडमिशन CLIS  में हुआ हैं तो CLIS एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम हैं तो इसका एग्जाम भी December Session 2020 में होगा।
  5. अगर आप का एडमिशन July Session 2020 में हुआ हैं और आप  IGNOU से कोई Diploma Programme कर रहे हैं और वो Semester Wise है तो उसका एग्जाम भी December Session 2020 में होगा। 
  6. और जिन भी Students के Exam June 2020 में होने वाले थे पर वो Covid-19 की वजह से नहीं हो पाया तो उनमे से जो भी Students Final Year के हैं तो उनके Exam 17 सितंबर से होंगे। अगर वो सितंबर में Exam नहीं दे पाते हैं तो वो उस एग्जाम को December Session 2020 में दे सकते हैं।

दिसंबर 2020 की परीक्षा में कौन से छात्र उपस्थित नहीं हो सकते हैं?

  1. अगर आप का Admission July Session 2020 में हुआ हैं और आप इग्नू से कोई भी Year Wise Programme कर रहे हैं तो आप December Session 2020 में Exam नहीं दे सकते हैं। जैसे की :- - BAG, BSCG, BCOMG, MCOM, MA etc.
  2. अगर आप July Session 2020 में 2nd Year या 3rd Year के लिए Re-Registration करवाये हैं तो आप December Session 2020 में Exam नहीं दे सकते हैं।

IGNOU Exam Fee Details?

  1. अगर आप June 2020 में Exam देने के लिए Exam Fees Pay कर चुके हैं तो आप को दिसंबर में एग्जाम देने के लिए दुबारा से एग्जाम फीस नहीं देना होगा। आप के फीस जो एडजस्ट कर दिया जाएगा। 
  2. और अगर आप अपना एग्जाम फीस नहीं भरे है तो आप एक सब्जेक्ट का 150 रुपये एग्जाम फीस भरना होगा।

और अगर आप को एग्जाम फीस और एग्जाम के बारे में कुछ समझ में नहीं आया हो तो आप उपर दिया गया यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं। और इग्नू से रिलेटेड सभी जानकारी पाने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads