विशिष्ट पोस्ट

Header ads

रोजगार बाजार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे - How to Register Rozgar Bazaar Portal Online

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सभी नौकरी चाहने वालों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के लिए Rozgar Bazaar नाम से एक नौकरी पोर्टल (Rojgar Bazaar) लॉन्च किया है। दिल्ली सरकार का उद्देश्य पूंजी की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना है जो लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई थी। Rozgar Bazaar पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए  यहां क्लिक करे।

rojgar bazaar delhi sarkar

how to register rozgar bazaar portal | rozgar bazaar delhi | rozgar bazaar portal | rozgar bazaar delhi govt | rozgar bazaar delhi portal | rozgar bazaar delhi govt website | rojgar bazaar delhi | rojgar bazaar portal | rojgar bazaar delhi govt | rojgar bazaar delhi sarkar

इस जॉब पोर्टल के माध्यम से, नौकरी पाने और नौकरी तलाशने वाली सभी कंपनियां Rozgar Bazaar पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगी। कोई पंजीकरण शुल्क नहीं होगा। यानी की रजिस्ट्रशन करवाने का कोई पैसा नहीं देना होगा। नौकरी खोजने में कठिनाई का सामना करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह वेब पोर्टल बहुत मददगार होगा। वे अपने कौशल और योग्यता के अनुसार एक मंच पर आसानी से नौकरी खोज सकेंगे।
 rojgar bazaar delhi govt

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले मोबाइल नंबर देना होगा। मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे देने के बाद आगे का पेज ओपन हो जाएगा। और फिर एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ ही में जिस प्रकार की आप नौकरी चाहते हैं सभी जानकारी आप को देना होगा। 

ये पहल दिल्ली सरकार द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए की गई हैं जो कोरोना वायरस  के कारण लॉकडाउन में बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं Rozgar Bazaar वेबसाइट का उपयोग करने का वीडियो भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, लोग आसानी से वेबसाइट पर लॉग इन कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads