विशिष्ट पोस्ट

Header ads

IGNOU 38th Convocation Registration Link? | IGNOU 38th Convocation Date?

IGNOU Convocation 2024 :- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविधालय (IGNOU) के तरफ से हर साल Convocation का आयोजन किया जाया हैं। और इस साल भी IGNOU के तरफ से 38th Convocation का आयोजन IGNOU के सभी Regional Centre और इग्नू के मुख्यालय मैदान गढ़ी (New Delhi) में आयोजित किया जाएगा। जो Students पिछले साल इग्नू विश्वविद्यालय से सफलतापूर्वक अपना Program पूरा कर चुके हैं वो सभी Students 38th Convocation 2024 के लिए Registration करवा सकते हैं। IGNOU के 38th Convocation का Live Webcast भी किया जाता हैं जिसे Students Online देख सकते हैं। जिस Students IGNOU के सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। जैसे की IGNOU Official Facebook Page, eGyanKosh YouTube Channel, Gyan Darshan Etc.

ignou 38th convocation date
IGNOU 38th Convocation Date?

What is Convocation in IGNOU?

इग्नू दीक्षांत समारोह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा अपने संबंधित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले छात्रों को डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए आयोजित एक औपचारिक समारोह है। यह एक महत्वपूर्ण घटना है जहां छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मान मिलता है।

दीक्षांत समारोह के दौरान, छात्रों को गणमान्य व्यक्तियों, संकाय सदस्यों और साथी स्नातकों की उपस्थिति में उनकी डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम में आम तौर पर भाषण, सांस्कृतिक प्रदर्शन और अन्य उत्सव गतिविधियाँ शामिल होती हैं।

(ads1)

इग्नू दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए, छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दीक्षांत समारोह फॉर्म भरकर और दीक्षांत समारोह शुल्क का भुगतान करके अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। दीक्षांत समारोह फॉर्म और संबंधित विवरण आमतौर पर आधिकारिक इग्नू वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

IGNOU 38th Convocation Registration Form

जैसा की आप सभी को पता हैं जो Students अपना Degree/Diploma & Certificate Complete कर चुके हैं वो सभी अपना Original Degree/Diploma & Certificate पाने के लिए अगले 38th Convocation का प्रतीक्षा कर रहे हैं। जैसे ही आप IGNOU से अपना Degree/ Diploma/ Certificate Complete कर लेते हैं तो आप को Original Degree & Certificate लेने के लिए Online Registration करवाना होता हैं। और IGNOU के तरफ से 38th Convocation के लिए Registration Start कर दिया गया हैं। Convocation ले लिए आप को Registration Online करवाना होगा। Registration केवल online ही होते हैं offline नहीं होते हैं। यानि की Convocation का Registration Fees आप को Online Submit करना होगा।

IGNOU 38th Convocation Date 2024 & Venue

ConvocationDetails
Registration Starting DateLink Not Active
Registration Last DateNot Announced
Bachelor/Master & Diploma Fees₹600 (Per Certificate)
PG Certificate & Certificate Program₹200 (Per Certificate)
Convocation TimingNot Announced
38th Convocation DateMay be January/February 2025
Chief Guest of ConvocationIt will be announced later
38th Convocation ModeThe Convocation may be held in Conventional mode depending upon the situation.
The Venue of ConvocationIGNOU Headquarters, at Convention Centre, IGNOU Campus, Maidan Garhi, Delhi 110068
Dress Code for Male CandidatesWhite or Cream colored Indian Dress
Dress Code for Female CandidatesSalwar Kameez or Sari or Salwar Kurta (White or Cream colored)

IGNOU 38th Convocation Last Date :- 38th Convocation के लिए Online Registration अभी शुरू नहीं हुआ हैं। 

Who is Eligible Students for 38th Convocation?

Original Degree/Diploma & Certificate लेने के लिए Convocation के लिए Online Registration करवाना जरुरी होता हैं। IGNOU का 38th Convocation उन सभी Students के लिए हैं जिन्होंने अपना master's degree, bachelor's degree, Post Graduate Diploma and Diploma, PG Certificate & Certificate Program December 2023 Term-end Examination और June 2024 Term-end Examination में पूरा कर लिया हैं।

IGNOU 38th Convocation 2024 Registration - Link Not Active


Degree पूरा करने के बाद आप को Convocation के लिए Registration करवाना होगा। Online Registration करवाने के बाद ही आप को Original Degree/Diploma & Certificate दिया जाएगा।

Where to Attend the 38th Convocation?

Online Convocation के लिए Registration करवाने के बाद आप Convocation Ceremony में भाग लेने के लिए अपने Regional Centre पर जा सकते हैं। जँहा Students को Original Degree दिया जाता हैं। और Gold Medalist Students को Convocation Ceremony में भाग लेने के लिए IGNOU के मुख्यालय मैंदान गढ़ी (New Delhi) में बुलाया जाता हैं। जहां उन्हें Gold Medal Award और Original Degree दिया जाता हैं। अगर आप Convocation Ceremony में शामिल नहीं होते हैं लेकिन आप ने online registration करवाया हैं तो आप का Original Degree डाक के माध्यम से आप के Address पर भेज दिया जाता हैं। IGNOU के Convocation Ceremony का Live Webcast भी किया जाता हैं जिसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं। 

IGNOU Convocation Status 2024

अगर आप Convocation के लिए अपना Registration सफलतापूर्वक करवा लेते हैं और आप का Payment Slip Download नहीं होता हैं तो आप 48 घंटे या 2 Working Days तक प्रतीक्षा कीजिये। और उसके बाद आप अपने Payment का Status चेक कर सकते हैं।

(ads2)

दीक्षांत समारोह छात्रों के लिए उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने और इग्नू में उनकी शैक्षणिक यात्रा के सफल समापन को चिह्नित करने का एक विशेष अवसर है। यह साथी छात्रों, संकाय और विश्वविद्यालय समुदाय से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।

Download Acknowledgement Slip - Link Not Active


IGNOU Original Degree Certificate Not Received?

अगर आप Convocation के लिए Online Registration नहीं करवाते हैं तो आपको Original Degree नहीं दिया जाएगा। IGNOU विश्वविद्यालय के कई Students Convocation के लिए अपना Registration नहीं करवाते हैं और कई महीनों और वर्षों तक अपना Original Degree पाने के लिए प्रतीक्षा करते हैं। उनको लगता हैं की हमारा Degree, Diploma & Certificate हमारे Address पर भेज दिया जाएगा। जो की ये पॉसिबल नहीं हैं Original Degree लेने के लिए आप को Convocation के लिए Registration करवाना ही होगा। 

Offline Convocation Form :- अगर आप Convocation के लिए अपना Registration नहीं करवा पाते हैं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं। क्योंकि एक ऐसा तरीका हैं जहां से आप अपना Original Degree, Diploma & Certificate प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले इसके लिए आप को अपने Regional Centre से या IGNOU के मुख्यालय मैंदान गढ़ी से Convocation Form लेना होगा और इसमें आप को अपना सभी Details अच्छे से भरना होगा। और साथ में आप को एक 600/200 रुपये का Demand Draft बनवाना होगा और IGNOU के मुख्यालय मैंदान गढ़ी (New Delhi) Speed Post के माध्यम से भेजना होगा। और उसके बाद आप का Original Degree, Diploma & Certificate आप के Address पर भेज दिया जाएगा। और आप व्यक्तिगत रूप से भी अपना Convocation Form Offline Mode में Regional Centre पर जमा करवा सकते हैं। साथ ही में आप ये Offline Convocation Form अपने Regional Centre पर भी Speed Post कर सकते हैं। Click Here All Regional Centre Address

FAQs of IGNOU Convocation 2024?

Q:- क्या IGNOU Convocation में Registration के बिना मुझे Original Degree मिल सकता हैं?

A:- नहीं। Original Degree प्राप्त करने के लिए Convocation के लिए Registration करवाना जरुरी हैं। 

Q:- क्या मैं Offline माध्यम से Convocation के लिए Registration कर सकता हूँ?

A:- नहीं। Students को Convocation के लिए Online Registration करवाना होगा। 

Q:- क्या Original Degree लेने के लिए Convocation Ceremony में जाना जरुरी होता हैं?

A:- नहीं। ये अनिवार्य नहीं हैं। 

Q:- अगर मैं Convocation Ceremony में शामिल नहीं होता हूँ तो मुझे Original Degree कैसे मिलेगा?

A:- आप का Original Degree डाक द्वारा (by post) आप को मिल जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ
  1. Maine June 2022 mei apni bachelor ki degree complete kri thi aur abhi tk maine original degree nhi ki kya mei bhi ab convocation ke liye apply kr skte hu

    जवाब देंहटाएं
  2. Maine 2021 me hi apni BA complete ki hai,or abtak koi v degree nhi mili hai,maidan garhi demad draft v veja fir v kuch nhi hua

    जवाब देंहटाएं
  3. hello sir mujhe mera program completed kiye huye 1 year ho gaya hai na mujhe koi certificate Mila hai na koi provisional certificate mujhe rrb ke liye apply karna hai kya karu

    जवाब देंहटाएं
  4. I have not received my degree yet, I graduated in 2023, can I still register for the 37th convocation link? Because I have already paid the 600/- fee for degree delivery on the 10th of Oct 2024 (post convocation). Will I receive my degree?

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads