IGNOU Admission 2022 July Session Started for UG, PG, Diploma & Certificate Courses
Tech Guide Naveenमई 31, 2022
0
IGNOU Admission 2022 - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में हर साल लाखों Students Admission लेते हैं। IGNOU में Admission दो सेशन में होते हैं July Session और January Session में। Admission जब भी शुरू होते हैं तो आप किस भी सेशन में Online Admission ले सकते हैं। IGNOU में Bachelor's Degree, Master's Degree, Diploma, PG Diploma, Certificate & PG Certificate का 250 से भी ज्यादा Program हैं। आप Online किसी भी Program में Online कहीं से भी ले सकते हैं।
IGNOU Admission 2022 July Session?
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) एक ऐसा University हैं जिसमे कोई भी छात्र Open Distance Learning (ODL) से पढ़ाई कर सकता हैं। यदि आप Distance Education से Under Graduate या Post Graduate करना चाहते हैं या किसी अन्य किसी Diploma, PG Diploma, Certificate & PG Certificate वाले कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते हैं यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। देश सबसे बड़े दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा July 2022 Session के लिए Admission की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न Bachelor's Degree, Master's Degree, Diploma, PG Diploma, Certificate & PG Certificate में प्रवेश के लिए Online Admission 30 May 2022 से शुरू हो गए हैं। इन कोर्सेस में दाखिले के लिए वांछित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार IGNOU के Admission Portal, ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर अपना Application सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 July 2022 निर्धारित की गई है।
Required Documents for Admission
Students को Admission के लिए Apply के समय Course Fees के साथ निर्धारित Documents की Scan Copy को भी Upload करना होगा। जैसे की :-
Photograph (less than 100 KB)
Signature (less than 100 KB)
Age Proof (less than 200 KB)
Relevant Educational Qualification (less than 200 KB)
Experience Certificate (if any) (less than 200 KB)
Category Certificate, if SC/ST/OBC (less than 200 KB)
BPL Certificate, if Below Poverty Line(less than 200 KB)
Cancellation of Admission and Refund of Fee
Students को ध्यान देना चाहिए कि दाखिले के लिए आवेदन और फीस भुगतान के बाद यदि किसी कारणवश वे इसे Cancel कराना चाहते हैं, तो वे इसके लिए Admission Portal पर Login करके कर पाएंगे। उनकी भुगतान की गयी Fee Registration Fee काटकर वापस कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, यदि उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख (31 जुलाई) के बाद अधिकतम 15 दिन के भीतर शुल्क वापसी चाहता है तो 500 रुपये का अतिरिक्त कटौती और अधिकतम 30 दिन के भीतर शुल्क वापस लेना चाहते हैं तो 1000 रुपये की अतिरिक्त कटौती होगी। दूसरी तरफ, आवेदन तिथि समाप्ति के 30 दिन बाद कोर्स फीस वापस नहीं होगी।
IGNOU Admission 2022 Last Date?
IGNOU ने July 2022 Session के लिए Admission 30th May 2022 से शुरू कर दिया हैं आप Online Admission Bachelor's Degree, Master's Degree, Diploma, PG Diploma, Certificate & PG Certificate इन सभी Programs में ले सकते हैं IGNOU ने July 2022 Session में Admission के लिए Last Date 31st July 2022 निर्धारित किया हैं। हालांकि Last Date को Extend किया जा सकता हैं।
Admission Portal Link
IGNOU में Admission के लिए 250 से भी ज्यादा Program Available हैं। IGNOU में जितने भी Programs है वो आपको Open Distance Learning (ODL) मोड़ में Offer किया जाता हैं। लेकिन 34th ऐसे भी Programs है जो आपको IGNOU के तऱफ से Online Mode में Offer किया जाता हैं। और (ODL) & Online Program में Admission के लिए अलग-अलग Portal बनाया गया हैं जिसका लिंक निचे दिया गया हैं :-
इन Links का इस्तेमाल करके आप IGNOU में Online Admission ले सकते हैं। IGNOU में Admission का पूरा Process Online हैं Offline आपको कुछ भी नहीं करना होता हैं।
IGNOU Admission 2022 Fees
IGNOU ने सभी Programs का Admission Fee अलग-अलग निर्धारित किया हैं। IGNOU में जब आप Admission लेते हैं तो आपको सभी Programs पर Registration Fees देना होता हैं पहले Registration Fees Rs.200/- था लेकिन अब IGNOU ने Registration फ़ीस को बढ़ा कर Rs.300/- कर दिया हैं। जो की आपको Admission Fees के साथ ही Registration फ़ीस भी सबमिट करना होता हैं।
उपर दिए गए लिंक से आप Admission Fees ऑनलाइन इग्नू के वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। Admission Fees आपको ऑनलाइन सबमिट करना होगा जिसके लिए आपको कई ऑप्शन दिए गए हैं जैसे की :-
Credit Card (Master/Visa)
Debit Card (Master/Visa/Rupay)
Net Banking
UPI
ये सभी Method से आप Admission Fees ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। और इसके अलावा आप EMI के माध्यम से भी Admission Fees सबमिट कर सकते हैं। जिसका ऑप्शन आपको एडमिशन पोर्टल पर ही दिया जाता हैं।