विशिष्ट पोस्ट

Header ads

IGNOU Bachelor of Science - एडमिशन के बाद कब क्या करें? - IGNOU BSCG Course Details

IGNOU Bachelor of Science - अगर आप का Admission (IGNOU) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के BSC/BSCG Bachelor of Science Program में हुआ हैं तो इस पोस्ट में आप जानेंगे Admission लेने के बाद कब क्या करना होता हैं। या फिर आप Admission लेना चाहते हैं तो Admission Online कैसे ले सकते हैं। और Admission लेने के बाद आप को कब क्या करना होता हैं। जैसे की :- Classes, Syllabus, Study Material, Exam, Assignments, Practical कब और कैसे होते हैं। इसके लिए आप को क्या-क्या करना होता हैं। आशान से शब्दो में IGNOU BSCG Course All Details के बारे में आप जानेंगे। 

ignou bachelor of science

IGNOU BSCG Admission 2021?

IGNOU में Admission दो सेशन में होते हैं एक तो January Session में दूसरा July Session में अगर आप IGNOU में Admission लेना चाहते हैं तो दोनों में से किसी भी Session में Online Admission ले सकते हैं। Online Admission लेने के लिए आप को IGNOU के Official वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाना होगा। IGNOU के इस पोर्टल से आप ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। 

IGNOU BSCG Course Details?

IGNOU का ये BSC/BSCG Bachelor of Science Program एक Yearly Cycle Program हैं। Admission Portal पर ये आप को Semester Wise दिखाया जाता हैं। पर आप के 1st or 2nd Semester का Exam एक साथ ही होता हैं। यानि की आप के 1st or 2nd Semester मिला कर 1st Year होता हैं। और 3rd or 4th Semester मिला कर 2nd Year होता हैं। और 5th or 6th Semester मिला कर 3rd Year होता हैं। आशान से शब्दों में IGNOU का Bachelor of Science Program Year Wise Program हैं। 


IGNOU BSCG Exam Date?

IGNOU के BSCG Program में Admission लेने के बाद आप को ये भी पता होना चाहिए की आप का Exam कब होगा। और कब आप को Exam Fees भरना होगा। IGNOU में Exam दो Session में होते हैं एक तो June TEE और दूसरा December TEE आप जिस भी Session में Exam देने के लिए eligible होते हैं उस Session में Exam फीस भरने के बाद Exam दे सकते हैं। और आप को एक Subject का Exam Fees 150 रुपये भरना होता हैं। आप Exam देने के लिए कब eligible होने इसे आप Example से समझिये :-
  • अगर आप का Admission July Session 2020 में हुआ है तो आप के 1st or 2nd Semester का Exam June 2021 में होगा। 
  • अगर आप का Admission January Session 2021 में हुआ है तो आप के 1st or 2nd Semester का Exam December 2021 में होगा। 
अगर आप Exam देते हैं और किसी कारण से आप का किसी Subject में Back आ जाता हैं तो आप उस subject का Exam अगले Session में दे सकते हैं। back subject का एग्जाम देने के लिए आप को exam fees दोबारा से भरना होगा। 

IGNOU BSCG Assignments?

Admission लेने के बाद आप के पास कुछ ऐसे भी Subject होंगे जिनका आप को असाइनमेंट बनाना होगा और कुछ ऐसे भी subject होने जिनका आप का Practical Classes होगा। आप के पास Laboratory के जितने भी Subject होंगे उनका आप का Practical Classes होगा। अगर आप का Admission July Session 2020 या January Session 2021 में हुआ हैं तो आप को Assignment 2020-21 Session का बनाना होगा। Assignment का Question Paper आप IGNOU के Website से कर सकते हैं। Assignment का Question Paper Download करने के लिए यहां क्लिक करें। अगर आप को Practical के बारे में पूरा Details में जानकारी चाहिए तो आप निचे दिया गया YouTube वीडियो देख सकते हैं। 


अगर आप को Assignment बनाने में कोई भी Problem आ रहा हैं तो आप उपर दिया दया YouTube Video देख सकते हैं। वीडियो में Assignment बनाने का पूरा तरीका बताया गया हैं। 


IGNOU Practical Procedure?

IGNOU BSCG Practical के बारे में भी आप को अच्छे से पता होना चाहिए। आप के Admission के Application form पर लिखा हुआ रहता हैं की आप के कौन से Subject का Practical होगा। आप के जिस भी Subject का Practical होगा Application form में Subject Code के आगे Laboratory लिखा होगा। 
  • अगर आप का कोई भी Practical का Subject 2 Credit का हैं तो आप का Practical Classes लगातार 7 दिन तक होगा। यानि की 6 दिन आप का Practical होगा और 7वें दिन आप का Practical का एग्जाम होगा।
  • अगर आप का कोई भी Practical का Subject 4 Credit का हैं तो आप का Practical Classes लगातार 14 दिन तक होगा। यानि की 13 दिन आप का Practical होगा और 14वें दिन आप का Practical का एग्जाम होगा।
और इसके अलावा आप को Practical के बारे में और भी Details में जानकारी चाहिए जैसे की Practical के लिए Registration कब करवाना होता हैं और Practical के Classes कब और कहाँ होते हैं तो आप निचे दिया गया YouTube Video देख सकते हैं। आप के Practical का Subject कितने Credit का होता हैं ये आप को Admission के Application Form पर लिखा हुआ होता हैं। 


IGNOU Bachelor of Science Syllabus

IGNOU BSCG Syllabus आप IGNOU के Official Website से Syllabus Download कर सकते हैं। जैसे की BSCG 1st year syllabus 2nd, 3rd सभी का Syllabus आप IGNOU के website से Download कर सकते हैं। जैसे की IGNOU के Bachelor of Science के कुछ Program का Syllabus निचे दिया गया हैं। 
  • BSCG : Bachelor of Science Click Here
  • BSCANH : BACHELOR OF SCIENCE (HONOURS) ANTHROPOLOGY Click Here
  • BSCBCH : Bachelor of Science(Hons) Biochemistry Click Here
IGNOU के Bachelor of Science Program में Admission के लिए क्या-क्या eligibility होना चाहिए वो आप IGNOU के इस Portal पर online चेक कर सकते हैं। Admission eligibility click Here. 

IGNOU BSCG Re-Registration?

Admission लेने के बाद जब आप का 1st Year complete हो जाता हैं तो आप को 2nd Year के लिए Re-Registration भी करवाना होता हैं। 1st Year का Exam देने से पहले ही आप को 2nd Year के लिए Re-Registration करवा होगा। और 2nd का Exam देने से पहले ही आप को 3rd Year के लिए Re-Registration करवाना होगा। जिस Session में आप का Admission होता हैं उससे अगले Session में एक साल के बाद आप को Next Year के लिए Re-Registration करवाना होता हैं। जैसे की :-
  • अगर आप का Admission July Session 2020 में हुआ हैं तो आप को Next Year के लिए Re-Registration July Session 2021 में करवाना होगा। 
  • और अगर आप का Admission January Session 2021 में हुआ हैं तो आप को Next Year के लिए Re-Registration January Session 2022 में करवाना होगा। 
Re-Registration आप Online IGNOU के Official Website से करवा सकते हैं। Online Re-Registration करवाने के लिए आप को IGNOU के इस Website https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाना होगा। 


IGNOU BSCG Study Material?

Admission लेने के बाद आप का Study Material (Books) by Post आप के Address पर भेज दिया जाता हैं। और आप अपने Study Material का Status Online भी चेक कर सकते हैं Study Material का Status Check करने के लिए यहां क्लिक करें। और अगर आप ने Digital Study Material यानि की PDF Format के Study Material का ऑप्शन सेलेक्ट किया हैं तो आप को PDF Books IGNOU के eGyanKosh Website से Download करना होगा। 


अगर आप को PDF Format के Books को Download करने में कोई भी Problem आ रहा हैं तो आप उपर दिया गया YouTube Video देख सकते हैं Video में PDF Format के Books को Download करने का पूरा तरीका बताया गया हैं। 

अगर आप का कोई Question हैं तो आप निचे बता सकते हैं या आप हमसे Social Media पर Contact कर सकते हैं। और IGNOU से Related सभी जानकारी पाने के लिए आप हमारे YouTube चैनल को भी Subscribe कर सकते हैं हैं। हमारे साथ YouTube पर जुड़ने के लये यहां क्लिक करें। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. Bhaiya mai jan 2020 bscg ka student hu maine ek bhi assignment nhii diya hai
    Assignment section me jaane pe 2022 ke upar ka hi assignment mil rha h
    To 2020 ka assignment questions kaise pata kru
    Please help

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads