IGNOU Online Assignment Submission June Session 2020 and All Regional or Study Centre Email ID
Tech Guide Naveenजुलाई 15, 2020
0
ऑनलाइन असाइनमेंट सबमिट करने के लिए दिशा-निर्देश
इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को अब टर्म एंड एक्सामिनेशन के असाइनमेंट ऑनलाइन सबमिट करने होंगे। कोरोना संग्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया हैं। विद्यार्थियो को लिखित असाइनमेंट स्कैन करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल बनाना होगा। और फिर विद्यार्थियो के रीजनल सेंटर के तरफ से जो ईमेल ID ऑनलाइन असाइनमेंट सबमिट करने के लिए दिया हैं उसी पर असाइनमेंट ऑनलाइन सबमिट करना होगा। जरुरी गाइडलाइन्स
अलग-अलग रिजनल सेण्टर से असाइनमेंट सबमिट करने के लिए अलग-अलग गाइडलाइन्स दिए गए है जिसके अनुसार ही विद्यार्थियो को अपना असाइनमेंट सबमिट करना होगा।
ऑनलाइन असाइनमेंट दो तरीके से सबमिट होंगे।
किसी रिजनल सेण्टर की तरफ से ऑनलाइन असाइनमेंट सबमिट करने के लिए ईमेल ID दिया हैं तो किसी रिजनल सेंटर की तरफ से गूगल फॉर्म का लिंक दिया हैं।
जो भी विद्यार्थी जून 2020 सत्र में एग्जाम देना चाहते है उन सभी विद्यार्थी को पहले असाइनमेंट सुमित करना होगा। उसके बाद ही विद्यार्थी जून में होने वाले परीक्षा का एग्जाम फीस भर सकते हैं।
ऑनलाइन असाइनमेंट सबमिट करने के लिए जिन भी रिजनल सेंटर और स्टडी सेंटर की तरफ से ईमेल ID और गूगल फॉर्म का लिंक दिया जा चुका हैं सभी नीचे दिया गया हैं
और अगर आप को असाइनमेंट को स्कैन करने या फिर पीडीऍफ़ फाइल बनाने में कोई भी प्रॉब्लम होता हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा कर ऑनलाइन असाइनमेंट समिट करने का वीडियो भी देख सकते हैं।
सभी रिजनल और स्टडी सेंटर का ईमेल ID
All RC Online Assignment Submission Email ID and Google form link