IGNOU Exam Form June 2025 Link | IGNOU Exam Form June 2025 Last Date?
फ़रवरी 28, 2025
0
IGNOU EXAM FORM JUNE 2025 - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में टर्म-एंड परीक्षा (TEE) आयोजित करता है। इन परीक्षाओं में बैठने के लिए छात्रों को IGNOU परीक्षा फॉर्म भरना होगा। यहाँ कुछ मुख्य विवरण दिए गए हैं।
![]() |
IGNOU EXAM FORM JUNE 2025 |
Eligibility - छात्रों के पास पाठ्यक्रमों के लिए वैध पंजीकरण होना चाहिए, आवश्यक असाइनमेंट जमा करने चाहिए, और पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए न्यूनतम समय पूरा करना चाहिए।
Submission Process - परीक्षा फॉर्म को इग्नू परीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन भरना होगा। सुनिश्चित करें कि जिन पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएँ लिखी जानी हैं, वे सभी एक ही प्रयास में भरे जाएँ ताकि परीक्षा केंद्र की उपलब्धता से जुड़ी समस्याओं से बचा जा सके।
IGNOU Exam Date Sheet 2025?
IGNOU June 2025 Exam Date Sheet - Exam से पहले IGNOU के तरफ से छात्रों के लिए Exam Date Sheet जारी किया जाता हैं। Date Sheet पहले जारी किया हैं और उसके बाद Exam Form जारी किया हैं। June 2025 Exam के लिए Examination Form March के 1st Week में जारी किया जा सकता हैं।
Download Date Sheet - (Click Here)
June 2025 Exam के लिए Date Sheet आप ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर डेट शीट डाउनलोड नहीं होता है तो आप हमारे Telegram Channel से भी Date Sheet Download कर सकते हैं।
IGNOU EXAM FORM JUNE 2025
IGNOU Exam Form 2025 - IGNOU के नये छात्रों को एग्जाम फॉर्म के बारे में सही समय पर पता नहीं चल पाता हैं जिसके कारण Students Exam सही समय पर नहीं दे पाते हैं। June 2025 Exam के लिए इग्नू ने डेट शीट जारी किया हैं जिसमे अभी एग्जाम की तारीखे नहीं बताई गई हैं।
जब भी आप IGNOU में Exam देने के लिए एलिजिबल होते हैं आपको Exam देने से पहले Exam Fees Online सबमिट करना होता हैं। Exam Fee Submit करने लिए IGNOU के तरफ से आपको एक लिंक दिया जाता हैं जिसके माध्यम से आपको एग्जाम फीस ऑनलाइन सबमिट करना होता हैं।
Exam Form Link (Click Here)
NOTE - June 2025 Exam के लिए IGNOU के तरफ से Exam Form Start किया जा चूका हैं आपको Exam Fees ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
IGNOU June 2025 Exam Date?
IGNOU Exam Date - इग्नू के तरफ से जब एग्जाम का Date Sheet जारी किया हैं तो उसमे आपको Exam Date के बारे में बताया जाता हैं। June 2025 Exam के लिए इग्नू ने एग्जाम का डेट शीट जारी कर दिया है जिसमे बताया गया हैं की परीक्षा 2nd June 2025 से शुरू होगी और 11th July 2025 तक जलेगी।
IGNOU June 2025 Exam Fees Last Date
IGNOU Exam Fee - June 2025 Term-end Examination के लिए जब भी Portal Active होगा तो आपको Examination Fee Submit करने के लिए काम से काम एक महीने का समय दिया जाएगा। आपको Last Date से पहले ही Exam Fees Submit करना होगा।
IGNOU JUNE 2025 Exam Fee - एग्जाम फीस आपको ऑनलाइन सबमिट करना होगा और इग्नू ने Exam Fee प्रत्येक विषय के लिए 200 रूपये निर्धारित किया हैं। पहले Exam Fee Per Subject का 150 रुपये था लेकिन इग्नू ने फीस बढ़ा दिया हैं और अब Per Subject का Exam Fee 200 रुपये हैं।
Exam Fee Submission Status?
अगर Exam Fees सबमिट करने के बाद आपका Payment Update नहीं होता है तो आप 72 घंटे तक इंतजार कीजिये और उसके बाद Payment का Status Check कीजिये। अगर फिर भी Payment यानि की Fees Portal पर Update नहीं होता है तो आपको फिर से Exam Fee Submit करना होगा।
Check Your Payment Status (Click Here)
और जो पैसा आपका कट हुआ हैं उसका Refund लेने के लिए आपको ये termendexam@ignou.ac.in Mail ID पर Mail Send करना होगा।
Exam Centre List
JUNE 2025 EXAM के लिए जितने भी Exam Centre अभी Available हैं उसका List आप यहां पर Check कर सकते हैं। आपको जिस भी एग्जाम सेंटर पर एग्जाम देना हैं Examination Fees Submit करते समय आपको वही एग्जाम सेंटर सेलेक्ट करना होगा।
Exam Centre List for the June 2025 Examination (Click Here)
और इग्नू से रिलेटेड सभी अपडेट तुरंत आपने के लिए आप हमारे YouTube Channel को भी Subscribe कर सकते हैं।
Tags