IGNOU Date Sheet December 2024 Released | IGNOU Date Sheet 2024 Link
जुलाई 17, 2024
0
IGNOU December 2024 Exam- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में हर साल लाखों Students Admission लेते हैं। और बहुत से Students को Exam के बारे में सही से पता नहीं होता हैं। IGNOU में Exam साल में दो बार होता हैं। एक जून में और दूसरा दिसंबर सेशन में। और इस पोस्ट में आप December 2024 Exam Form, Date or Exam Date Sheet के बारे में जानेंगे।
![]() |
IGNOU Date Sheet December 2024 |
December 2024 Exam के लिए Date Sheet जारी कर दी गई है। Date Sheet में विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथियां शामिल हैं। आप Date Sheet इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं Exam Date Sheet (अर्थात अनुसूची जो प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा की तारीख और समय को इंगित करती है) लगभग 5 महीने पहले सभी अध्ययन केंद्रों को भेज दी जाती है। इसे समय-समय पर इग्नू समाचार पत्र के माध्यम से भी सूचित किया जाता है।
IGNOU Exam Date Sheet 2024?
IGNOU December 2024 Exam Date Sheet - एग्जाम से पहले इग्नू के तरफ से छात्रों के लिए एग्जाम का Date Sheet जारी किया जाता हैं। Date Sheet से पहले जारी किया हैं और उसके बाद Exam Form जारी किया हैं। December 2024 Exam के लिए Examination Form मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता हैं।
Download Date Sheet (Click Here)
Date Sheet Management System Portal - (Click Here)
December 2024 Exam के लिए Date Sheet आप ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर डेट शीट डाउनलोड नहीं होता है तो आप हमारे Telegram Channel से भी Date Sheet Download कर सकते हैं।
IGNOU December 2024 Exam Form?
IGNOU Exam Form - इग्नू के नये छात्रों को एग्जाम फॉर्म के बारे में सही समय पर पता नहीं चल पाता हैं जिसके कारण Students Exam सही समय पर नहीं दे पाते हैं।
जब भी आप IGNOU में Exam देने के लिए एलिजिबल होते हैं आपको Exam देने से पहले Exam Fees Online सबमिट करना होता हैं। Exam Fee Submit करने लिए इग्नू के तरफ से आपको एक लिंक दिया जाता हैं जिसके माध्यम से आपको एग्जाम फीस ऑनलाइन सबमिट करना होता हैं।
Exam Form Link - Coming Soon...
December 2024 Exam के लिए इग्नू के तरफ से Examination Fee Submission का पोर्टल मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में Active किया जा सकता हैं। ऊपर दिए गए लिंक से आप अपना Exam Fee ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
IGNOU December 2024 Exam Date?
IGNOU Exam Date - इग्नू के तरफ से December 2024 Exam के लिए अभी केवल एग्जाम का Date Sheet जारी किया गया हैं लेकिन Date Sheet में एग्जाम कब से स्टार्ट होंगे ये नहीं बताया गया हैं। लेकिन December 2024 session का एग्जाम कब से स्टार्ट होगा ये बहुत ही जल्द छात्रों को बताया जाएगा।
IGNOU December 2024 Exam Fees Last Date
IGNOU Exam Fee - December 2024 Term-end Examination के लिए जब भी Portal Active होगा तो आपको Examination Fee Submit करने के लिए काम से काम एक महीने का समय दिया जाएगा। आपको Last Date से पहले ही Exam Fees Submit करना होगा।
IGNOU December 2024 Exam Fee - एग्जाम फीस आपको ऑनलाइन सबमिट करना होगा और इग्नू ने Exam Fee प्रत्येक विषय के लिए 200 रूपये निर्धारित किया हैं। पहले Exam Fee Per Subject का 150 रुपये था लेकिन इग्नू ने फीस बढ़ा दिया हैं और अब Per Subject का Exam Fee 200 रुपये हैं।
Exam Fee Submission Status?
अगर Exam Fees सबमिट करने के बाद आपका Payment Update नहीं होता है तो आप 72 घंटे तक इंतजार कीजिये और उसके बाद Payment का Status Check कीजिये। अगर फिर भी Payment यानि की Fees Portal पर Update नहीं होता है तो आपको फिर से Exam Fee Submit करना होगा।
Check Your Payment Status - Coming Soon...
और जो पैसा आपका कट हुआ हैं उसका Refund लेने के लिए आपको ये termendexam@ignou.ac.in Mail ID पर Mail Send करना होगा।
Exam Centre List
December 2024 Exam के लिए जितने भी Exam Centre अभी Available हैं उसका List आप यहां पर Check कर सकते हैं। आपको जिस भी एग्जाम सेंटर पर एग्जाम देना हैं Examination Fees Submit करते समय आपको वही एग्जाम सेंटर सेलेक्ट करना होगा।
Exam Centre List for the December 2024 Term-end Examination - Coming Soon...
और इग्नू से रिलेटेड सभी अपडेट तुरंत आपने के लिए आप हमारे YouTube Channel को भी Subscribe कर सकते हैं।
Tags