IGNOU 35th Convocation 2022 - Expected Date & Eligible Students | IGNOU Convocation 2022
Tech Guide Naveenजनवरी 01, 2022
2
IGNOU Convocation 2022 :- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविधालय (IGNOU) के तरफ से हर साल Convocation का आयोजन किया जाया हैं। और इस साल भी IGNOU के तरफ से 35th Convocation का आयोजन IGNOU के सभी Regional Centre और इग्नू के मुख्यालय मैदान गढ़ी (New Delhi) में आयोजित किया जाएगा। जो Students पिछले साल इग्नू विश्वविद्यालय से सफलतापूर्वक अपना Programme पूरा कर चुके हैं वो सभी Students 35th Convocation 2022 के लिए Registration करवा सकते हैं। IGNOU के 35th Convocation का Live Webcast भी किया जाता हैं जिसे Students Online देख सकते हैं।जिस Students IGNOU के सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। जैसे की IGNOU Official Facebook Page, eGyanKosh YouTube Channel, Gyan Darshan Etc.
IGNOU 35th Convocation Registration Form
जैसा की आप सभी को पता हैं जो Students अपना Degree/Diploma & Certificate Complete कर चुके हैं वो सभी अपना Original Degree & Certificate पाने के लिए अगले 35th Convocation का प्रतीक्षा कर रहे हैं। जैसे ही आप IGNOU से अपना Degree/ Diploma/ Certificate Complete कर लेते हैं तो आप को Original Degree & Certificate लेने के लिए Online Registration करवाना होता हैं। और IGNOU के तरफ से बहुत जल्द 35th Convocation के लिए Registration Start किया जायेगा। Convocation ले लिए आप को Registration ऑनलाइन करवाना होगा Registration केवल online ही होते हैं offline नहीं होते हैं। यानि की Convocation का Registration Fees आप को Online Submit करना होगा।
IGNOU के तरफ से 35th Convocation के लिए Registration का लिंक Activate कर दिया गया हैं। और Convocation का आयोजन कौन से स्थान पर किया जाएगा। ये IGNOU के तरफ से बहुत जल्द बताया जाएगा।
IGNOU 35th Convocation Date 2022 & Venue
Starting Date of Online Registration :- 11th January 2022
Last Date of Online Registration :- 20th April 2022
Fees for IGNOU Convocation :- ₹600 (Per Certificate)
35th Convocation Mode :- The Convocation may be held in Conventional mode/ Virtual mode depending upon the situation.
The Venue of Convocation :- IGNOU Headquarters, at Convention Centre, IGNOU Campus, Maidan Garhi, Delhi 110068
Dress Code for Male Candidates :- White or Cream colored Indian Dress
Dress Code for Female Candidates :- Salwar Kameez or Sari or Salwar Kurta (White or Cream colored)
IGNOU 35th Convocation Last Date :- 35th Convocation के लिए Registration Online Last Date से पहले ही करना होगा। क्योंकि बिना Registration के Students को Original Degree नहीं दिया जाएगा। और 35th Convocation के लिए Registration आपको March 2022 से पहले ही करना होगा।
Who is Eligible Students for 35th Convocation?
Original Degree & Certificate लेने के लिए Convocation के लिए Online Registration करवाना जरुरी होता हैं। IGNOU का 35th Convocation उन सभी Students के लिए हैं जिन्होंने अपना Master Degree, Bachelor Degree, Post Graduate Diploma and Diploma, PG Certificate & Certificate Program December 2020 Term-end Examination और June 2021 Term-end Examination में पूरा कर लिया हैं। Degree पूरा करने के बाद आप को Convocation के लिए Registration करवाना होगा। Online Registration करवाने के बाद ही आप को Original Degree & Certificate दिया जाता हैं।
Where to Attend the 35th Convocation?
Online Convocation के लिए Registration करवाने के बाद आप Convocation Ceremony में भाग लेने के लिए अपने Regional Centre पर जा सकते हैं। जँहा Students को Original Degree दिया जाता हैं। और Gold Medalist Students को Convocation Ceremony में भाग लेने के लिए IGNOU के मुख्यालय मैंदान गढ़ी (New Delhi) में बुलाया जाता हैं। जहां उन्हें Gold Medal Award और Original Degree दिया जाता हैं। अगर आप Convocation Ceremony में शामिल नहीं होते हैं लेकिन आप ने online registration करवाया हैं तो आप का Original Degree डाक के माध्यम से आप के Address पर भेज दिया जाता हैं। IGNOU के Convocation Ceremony का Live Webcast भी किया जाता हैं जिसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं।
IGNOU Convocation Status 2022
अगर आप Convocation के लिए अपना Registration सफलतापूर्वक करवा लेते हैं और आप का Payment Slip Download नहीं होता हैं तो आप 48 घंटे या 2 Working Days तक प्रतीक्षा कीजिये। और उसके बाद आप अपने Payment का Status चेक कर सकते हैं।
अगर आप Convocation के लिए Online Registration नहीं करवाते हैं तो आपको Original Degree नहीं दिया जाएगा। IGNOU विश्वविद्यालय के कई Students Convocation के लिए अपना Registration नहीं करवाते हैं और कई महीनों और वर्षों तक अपना Original Degree पाने के लिए प्रतीक्षा करते हैं। उनको लगता हैं की हमारा Degree, Diploma & Certificate हमारे Address पर भेज दिया जाएगा। जो की ये पॉसिबल नहीं हैं Original Degree लेने के लिए आप को Convocation के लिए Registration करवाना ही होगा।
Offline Convocation Form :- अगर आप Convocation के लिए अपना Registration नहीं करवा पाते हैं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं। क्योंकि एक ऐसा तरीका हैं जहां से आप अपना Original Degree, Diploma & Certificate प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले इसके लिए आप को अपने Regional Centre से या IGNOU के मुख्यालय मैंदान गढ़ी से Convocation Form लेना होगा और इसमें आप को अपना सभी Details अच्छे से भरना होगा। और साथ में आप को एक 600/200 रुपये का Demand Draft बनवाना होगा और IGNOU के मुख्यालय मैंदान गढ़ी (New Delhi) Speed Post के माध्यम से भेजना होगा। और उसके बाद आप का Original Degree, Diploma & Certificate आप के Address पर भेज दिया जाएगा। और आप व्यक्तिगत रूप से भी अपना Convocation Form Offline Mode में Regional Centre पर जमा करवा सकते हैं। साथ ही में आप ये Offline Convocation Form अपने Regional Centre पर भी Speed Post कर सकते हैं। Click Here All Regional Centre Address
FAQs of IGNOU Convocation 2022?
Q:- क्या IGNOU Convocation में Registration के बिना मुझे Original Degree मिल सकता हैं?
A:- नहीं। Original Degree प्राप्त करने के लिए Convocation के लिए Registration करवाना जरुरी हैं।
Q:- क्या मैं Offline माध्यम से Convocation के लिए Registration कर सकता हूँ?
A:- नहीं। Students को Convocation के लिए Online Registration करवाना होगा।
Q:- क्या Original Degree लेने के लिए Convocation Ceremony में जाना जरुरी होता हैं?
A:- नहीं। ये अनिवार्य नहीं हैं।
Q:- अगर मैं Convocation Ceremony में शामिल नहीं होता हूँ तो मुझे Original Degree कैसे मिलेगा?
A:- आप का Original Degree डाक द्वारा (by post) आप को मिल जाएगा।
35th convocation ceremony Ka date kub se kub tak hai
जवाब देंहटाएं35th convocation ki gold medalist ki list kab announce hogi?
जवाब देंहटाएं