विशिष्ट पोस्ट

Header ads

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनायें - Order PVC Aadhar Card Online

PVC Aadhaar Card :- UIDAI की तरफ से एक बहुत बड़ा अपडेट किया गया हैं। अब आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से PVC Aadhar Card Print करवा सकते हैं। यानि की अब आप आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से प्लास्टिक का आधार कार्ड प्रिंट करवा कर अपने घर पर डाक के माध्यम से मंगवा सकते हैं। इसके लिए आप को मात्र 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। 

pvc aadhaar card

जैसे आप पहले आधार कार्ड प्रिंट करवाते थे वैसे ही अब आप PVC Aadhar Card यानि की प्लास्टिक का आधार कार्ड प्रिंट करवा कर अपने घर पर मंगवा सकते हैं।अगर आप UIDAI के वेबसाइट से आधार कार्ड प्रिंट करवाते हैं तो आप का आधार कार्ड पुरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। 

 तो अगर आप PVC Aadhaar Card मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप को https://uidai.gov.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट से इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। और इसके लिए आप को 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। 

PVC Aadhar Card कैसे होगा?

  • PVC आधार कार्ड पर एक Secure QR Code होगा। 
  • साथ ही में एक Hologram भी होगा। 
  • Guilloche Pattern होगा।
  • और साथ  में Ghost Image & Micro Text भी होगा। 
  • और आप का सभी डिटेल्स रहेगा। 

  PVC Aadhar Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले आप को https://uidai.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आप को Get Aadhaar के ऑप्शन में एक नया ऑप्शन दिखेगा। Order Aadhaar PVC Card. जिस पर आप को क्लिक  करना होगा।
pvc aadhar card kaise banaye
  • फिर आप को अपने आधार कार्ड का नंबर डालना होगा। और अगर आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं तो आप को  My Mobile number is not registered पर क्लिक करना होगा। और आप कोई भी मोबाइल नंबर दाल सकते हैं। और आप जो भी मोबाइल नंबर देंगे उस पर एक OTP जाएगा। और अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हैं तो आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा। 

order pvc aadhar card

  • OTP और सिक्योरिटी कोड डालने के बाद आप Send OTP पर क्लिक करेंगे। तो आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा आप OTP देंगे। 
  •  फिर आप के आधार कार्ड का प्रीव्यू आ जाएगा। 
  • आप को Make Payment पर क्लिक करना होगा। 
plastic aadhar card
  •  उसके बाद आप को 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। पेमेंट आप Debit Card/Credit Card/ Net Banking, UPI से कर सकते हैं। 
  • 50 रुपये का भुगतान होने के बाद आप को एक SRN नंबर दिया जाएगा। 
  •  SRN नंबर से आप अपने PVC Aadhaar Card का Status चेक सकते हैं। 
plastic aadhaar card
  • PVC Aadhar Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आप का आधार कार्ड लगभग 5 दिनों में आप के एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। (सरकारी छुट्टी को छोड़ कर)

और अगर आप को PVC Aadhaar Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने में कोई भी प्रॉब्लम आता हैं तो आप उपर दिया गया वीडियो देख सकते हैं। वीडियो में अप्लाई करने का पुरा तरीका बताया गया हैं। और अगर आप का कोई सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

Auto ads